Wednesday, Jun 07, 2023
-->
Sagar murder: Charges framed against wrestler Sushil Kumar in several sections

सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ कई धाराओं में आरोप तय

  • Updated on 10/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की कोर्ट में सुशील कुमार समेत 18 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इन आरोपियों में दो फिलहाल फरार चल रहे हैं। 

दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस का ऐलान

  •  

कोर्ट में जो आरोप तय किए हैं, उसमें हत्या, हत्या का प्रयास, दंगा फैलाना, गैरकानूनी तरीके से भीड़ जुटाना और अन्य धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में आरोप लगा है। इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी भी पुलिस हिरासत में है। 

धर्मांतरण शपथ मामला: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से दिल्ली पुलिस की पूछताछ

छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर पहलवानों के साथ मारपीट की गई थी। आरोप है कि इसमें सुशील कुमार भी अपने साथियों के साथ पहुंचा था। इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ पूरी तरह से जख्मी हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई।

चीफ जस्टिस ललित ने अगले CJI के नाम की सिफारिश की

comments

.
.
.
.
.