नई दिल्ली/महेश चौहान। शाहबाद डेयरी इलाके में बीते रविवार रात आठ बजकर चालीस मिनट पर 16 साल की किशोरी साक्षी की करने वाले साहिल खान उर्फ सन्नी को पुलिस बुधवार सुबह करीब पौने चार बजे साहिल को लेकर उसी जगह पहुंची। जहां पर साहिल ने साक्षी की हत्या की थी। वारदात का एक बार फिर से रिक्रिएट किया। साहिल से कई चीजों के बारे में वहीं पर कई सवाल किये गए थे। रिक्रिएशन के बाद जिस तरह से साहिल ने जवाब दिये हैं।
उसके बाद पुलिस समझ चुकी है कि साहिल शक्ल से जितना शरीफ लगता है। व उतना ही शातिर और चालक भी है। उसको पता है कि वह किस तरह से बच सकता है। जब से पुलिस को साहिल की रिमांड मिली है। उसी वक्त से पुलिस उसको रिठाला और उसके आसपास ही घूमाकर उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद करने की कोशिश ही कर रही है। बुधवार को भी पुलिस एक बार से रिठाला मैट्रो स्टेशन और उसके आसपास साहिल को लेकर घूमती रही, मगर चाकू फिर भी नहीं मिला था। पुलिस आज दो दिन की रिमांड लेने की कोशिश करेगी।
दो मिनट पहले की तीसरी फुटेज पुलिस को मिली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साक्षी की हत्या से करीब दो मिनट पहले का एक ओर सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसमें साक्षी तेजी से गली की तरफ से कहीं पर जा रही है। उसको जरा भी अंदेशा नहीं रहा होगा कि उसकी जिंदगी की सांसे अब सिर्फ दो से तीन मिनट की ही हैं। उसी का दोस्त साहिल उसकी इस तरह से हत्या कर देगा कि लोग हैरान रह जाएंगे। जिस गली से वो जा रही थी उसके आसपास तीन से चार व्यक्ति व महिला भी आ जा रही थी। क्या साक्षी साहिल से मिलकर बात करने गई थी। या फिर साहिल ने उसको फोन करके बुलाया था। इस बारे में भी साहिल से पुलिस पूछताछ कर रही है।
साहिल का साइको एनालिसिस टेस्ट करवा सकती है पुलिस
साहिल जिस तरह से अपने बयान बदल रहा है। पुलिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अभी पुलिस को सबूत जुटाने और जल्द से जल्द मामले में चार्जशीट बनाने के लिये साहिल से काफी कुछ उगलवाना है। इसको देखते हुए पुलिस उसका साइको एनालिसिस टेस्ट करवाने पर विचार कर रही है। इसके लिये वह कानूनी राय भी लेने की सोच रही है। इस टेस्ट में आरोपित से उसके परिवार, दोस्तों और लाइफस्टाइल के बारे में सवाल पूछा जाएगा।
उम्मीद है कि टेस्ट करीब डेढ़ घंटे तक चल सकता है, इस टेस्ट के माध्यम से आरोपित साहिल के मानसिक स्थिति के बारे में पुलिस को जानकारी मिलने में मदद मिलेगी। क्योंकि पुलिस इस मामले को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहती है। जिससे मामला ज्यादा सुर्खियों में न रहे और दिल्ली पुलिस पर जो बातें उठ रही है। उनपर लगाम लगाई जा सके। ज्ञात हो कि श्रद्धा हत्याकांड में उसके प्रेमी आफताब से भी हकीकत उगलवाने के लिये दिल्ली पुलिस ने उसका नॉर्को आदि टेस्ट करवाया था।
साहिल ने सोशल मीडिया पर देखा था सीसीटीवी फुटेज!
बताया गया कि साहिल जब साक्षी की हत्या करने के बाद बुलंदशहर बुआ के घर भाग गया था। सुबह जब सुबह वो सोकर उठा। उसने टेलिविजन पर वारदात को देखा था। उसने ही नहीं उसके दोस्तों ने भी वारदात का सीसीटीवी सोशल मीडिया और न्यूज चैनल पर देखकर साहिल से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन साहिल का फोन हर बार स्वीच ऑफ ही था। इस बारे में साहिल के परिवार को भी दोस्तों ने ही वारदात की जानकारी दी थी।
साहिल जितना शक्ल से शरीफ उतना ही है शातिर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साहिल शुरू से ही सवालों के जवाब सीधे तौर पर नहीं दे रहा है। अभी तक साहिल से सौ से ’यादा सवालों के जवाब लेने की कोशिश की है। हर बार वो पुलिस को घुमाने की कोशिश करता है। यहीं वजह है कि अभी तक चाकू उसने कहां से खरीदा था। चाकू किस जगह पर फैंका था,वह किस तरह से बुलंदशहर बुआ के घर बस से गया था। साक्षी को मारने की असली वजह क्या थी। क्या उसने साक्षी को पहले भी मारने की योजना बनाई थी, इंस्टग्राम पर उसने आतंक वाला डायलोग क्यों बोला था। जब वह चाकू लाया था,उसने इस बारे में किस किस दोस्त को बताया था,वह बुलंदशहर ही क्यों भागा।
ऐसे कई सवाल हैं,जिनके वो सीधे तौर पर जवाब नहीं दे पा रहा है। साहिल को जितना शरीफ समझा जा रहा था और सोचा जा रहा था कि उसने इसलिये मारा कि वह साक्षी को किसी ओर का होते हुए नहीं देख सकता था। लेकिन यह बात भी गलत साबित हुई है। वह पुलिस को अब अपने जवाबों को बार बार बदलकर उनको अपनी उंगली पर नचाने की कोशिश कर रहा है।
दो दिन की रिमांड ओर लेने की कोशिश कर सकती है पुलिस क्योंकि...
दो दिन की आज रिमांड खत्म हो गई है। लेकिन पुलिस का न ता चाकू मिला है और न ही वो दुकान का पता मिला है,जिससे चाकू खरीदा गया था। पुलिस अब ऐसे वक्त में साहिल की कोर्ट से दो दिन की रिमांड ओर लेने की कोशिश करेगी। लेकिन पुलिस को इस मामले में कोर्ट से डांट भी पड़ सकती है। कोर्ट कह सकता है कि साहिल कोई प्रोफेशनल क्रिमिनल नहीं है। जिससे आप उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद नहीं करवा पाए हैं।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां