Friday, Sep 29, 2023
-->
san-francisco-was-carrying-cartridges-in-check-in-bag-arrested

चेक इन बैग में कारतूस लेकर जा रही थी सान फ्रांसिस्को, हुई गिरफ्तार

  • Updated on 6/4/2023

 पुलिस ने महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट में दर्ज किया मामला
नई दिल्ली, 4 जून (मुकेश ठाकुर /नवोदय टाइम्स):

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए यात्रा के पूर्व निर्देश और एडवाइजरी जारी किए जाने के बावजूद यात्री सतर्कता नहीं बरतते। स्थिति यह है कि आए दिन यात्री अपने बैग में कारतूस जैसे प्रतिबंधित सामान लेकर एयरपोर्ट पर यात्रा के लिए पहुंच जा रहे हैं। इसी तरह का एक मामला शनिवार को आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर देखने मिला जब सान फ्रांसिस्को जा रही एक महिला के चेक इन बैगेज में से 32 एमएम के 6 कारतूस बरामद हुए।

महिला द्वारा उन कारतूसों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने गुरदासपुर निवासी सुखविंदर कौर नामक महिला के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला शनिवार रात 11.53 में आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली से सान फ्रांसिस्को की यात्रा करने के लिए पहुंची थी। उन्होंने बोर्डिंग पास लेने के साथ अपने चेक इन बैगेज जमा करवा दिए थे। लेवल 2 सिक्योरिटी जांच के दौरान बैगेज के किए गए एक्स रे स्कैनर में बैग में 6 कारतूस के होने की जानकारी मिली।

इसके बाद यात्री के सामने उसके बैग को खोलकर जांच की गई। इसमें 32 एमएम के 6 कारतूस मिले। उससे संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर महिला को सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने डायल सिक्योरिटी अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.