नई दिल्ली, टीम डिजीटल: डिस्प्यूटेड का खेल कर एसबीआई बैंक को उनके ही एक पूर्व असिस्टेंट मैनेजर ने अपने दोस्त के साथ मिल कर 40 लाख रुपये की चपत लगा दी। फर्जीवाड़े का पता लगते ही बैंक अधिकारियों ने मामला दर्ज कराया और जांच के बाद एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने पूर्व बैंक अधिकारी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से एक आई20 कार, दो मोबाइल और एक क्रेडिट कार्ड की छाया प्रति बरामद की गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी ठगी के पैसों से ही अपनी आई20 कार की किस्त जमा कर रहा था। नोएडा एसटीएफ के एएससपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से धोखाधड़ी कर बैंकों से ठगी के कई मामले सामने आ रहे थे। एसबीआई कार्ड की तरफ से इस संबंध में लखनऊ स्थित एसटीएफ के मुख्यालय में शिकायत की गई,जिसके बाद नोएडा एसटीएफ के फील्ड यूनिट हेड अक्षय पीके त्यागी ने जांच शुरू की। जांच के दौरान एसटीएफ ने शुक्रवार को एसबीआई कार्ड के असिस्टेंट मैनेजर शकरपुर दिल्ली निवासी अभिषेक चंद्रा और उसके सहयोगी सरिता विहार दिल्ली निवासी विक्रांत कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि एसबीआई कार्ड की तरफ से इस संबंध में गाजियाबाद के थाना कविनगर में भी धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एक चल रहा था डिस्प्यूटेड का खेल एसटीएफ के मुताबिक अभिषेक चंद्रा बीसीए किया हुआ है। आरोपी 2017 से एसबीआई कार्ड के असिस्टेंट मैनेजर कस्टमर सर्विसेज के पद पर कार्य कर रहा था। आरोपी का काम एसबीआई कार्ड के डेबिट व क्रेडिट कार्ड को सुपरवाइज और डॉक्यूमेंटेशन करना था। काम में लापरवाही के चलते जुलाई 2021 में आरोपी को बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त विक्रांत के साथ मिलकर एसबीआई कार्ड से धोखाधड़ी का खेल शुरू कर दिया।
आरोपी ने विक्रांत चौधरी के क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपए खर्च करवा दिए। अभिषेक ने कहा कि वह उसका भुगतान कर देगा। इसके बाद अभिषेक चंद्रा ने विक्रांत चौधरी के डेबिट कार्ड के मामले को डिस्प्यूटेड में जोडक़र खुद ही अप्रूव कर आगे भेज देता था। फिर फर्जीवाड़ा कर आसानी से एसबीआई से पैसा वापस ले लेता था इसी तरह आरोपी ने करीब 40 लाख रुपए से अधिक की ठगी की। इस संबंध में एसबीआई की तरफ से गाजियाबाद के थाना कविनगर में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई नई दिल्ली की सुरक्षा
ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल...
5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले...
नीति आयोग की बैठक का बॉयकाट, BJP ने पूछा- मोदी विरोध में कहां तक...
Satya Prem Ki Katha का फर्स्ट सॉन्ग 'नसीब से' Out, कार्तिक-कियारा की...
Special report: आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन, जानें और...
अधिकारी ईमानदारी, मेहनत से करें काम, उन्हें कोई छू नहीं सकता: वीके...
यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
सेवा विभाग की महिला अधिकारी ने AAP के मंत्री से जताया खतरा, मांगी...
Cannes 2023: व्हाइट परी बन Anushka ने कान्स में किया डेब्यू, खूबसूरती...