सुरक्षा में लगाए गए हैं दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलो की 20 कंपनियां - जंतर मंतर पर रविवार को किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर रोक - खाप पंचायतों के विरोध को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सख्त सुरक्षा - नई दिल्ली की सभी प्रमुख मार्ग उद्घाटन समारोह दौरान रहेंगे बंद नई दिल्ली, 27 मई (मुकेश ठाकुर/नवोदय टाइम्स): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को होने वाले नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस 24 घंटे पहले से ही हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने नई दिल्ली के लुटियंस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर मोड़ पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात देखा जा रहा है। चूंकि उद्घाटन समारोह में देश विदेश की कई प्रख्यात हस्तियां शामिल होंगी। इस दौरान किसी प्रकार की यातायात व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने पहले ही आम लोगों को लिए एक यातायात एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें नई दिल्ली जिले को उद्घाटन समारोह के दौरान सुबह साढे आठ बजे से शाम साढे तीन बजे तक पूरी तरह से नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नया संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जबकि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने रविवार को नये संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी है। प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि पहलवानों की ओर से घोषित महिला महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी गई है। पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमारा उद्देश्य उद्घाटन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखना है। इसके लिए नई दिल्ली जिला के साथ ही संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षा बलों तैनात किये गये हैं, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया। अधिकारी ने कहा कि मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किए जा रहे हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत रविवार सुबह हवन और सर्वधर्म प्रार्थना से होगी और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में लगभग 25 दलों के प्रतिनिधियों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों सहित कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जारी यातायात परामर्श के अनुसार, केवल सार्वजनिक परिवहन के वाहनों, सिविल सेवा के अभ्यर्थियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक नई दिल्ली जिला जाने से बचें। जंतर मंतर पर प्रदर्शन पर लगाया गया है प्रतिबंध उद्घाटन वाले दिन जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में महिला खाप पंचायत करने की योजना है। दिल्ली पुलिस की कोशिश होगी की महिला खाप पंचायत को आयोजन न हो, इसको लेकर अनुमति नहीं दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिले में सुरक्षा कोई लेकर अर्धसैनिक बलों की 20 से ज्यादा कंपनी तैनात की जाएगी, जिसमें 10 से ज्यादा महिला कंपनी तैनात होंगी। इस दौरान संसद के पास के मेट्रो स्टेशन भी निर्धारित समय के लिए बंद रहेंगे। 28 मई को दो मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए दिल्ली मेट्रो को पत्र लिखा गया है। दिल्ली की सभी सीमा पर रहेगी नजर व सुरक्षा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खाप पंचायत व पहलवानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से किसान दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर सकते हैं । सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 90 खाप पंचायतें जिसमें लोगों की संख्या 3000 के करीब है वो दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं। इसको लेकर अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग में तय किया गया है कि कोई भी दिल्ली में दाखिल न हो पाए। इसके लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। सूत्रों ने यह भी कहा है कि किसी अन्य वैकल्पिक जगह में खाप पंचायत की करने की बात पुलिस की तरफ से कहा गया है। समारोह के दौरान ये रास्ते रहेंगे बंद मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खडक़ सिंह रोड, गोल डाक खाना,अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...
शुरुआती कोरोबार में घरेलू बाजार में तेजी से सेंसेक्स 65 हजार 700 के...
Asian Games 2023: भारत को निशानेबाजी में 5 वां स्वर्ण, महिला टीम ने...
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों की दिक्कतों को दूर करने के लिए...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...