Sunday, Mar 26, 2023
-->
servant-arrested-in-murder-of-milk-trader-killed-if-stopped-from-selling-intoxicants

दूध कारोबारी की हत्या में नौकर गिरफ्तार , नशा बेचने से रोका तो कर दी हत्या

  • Updated on 10/14/2022

दूध कारोबारी की हत्या में नौकर गिरफ्तार
नशा बेचने से रोका तो कर दी हत्या

 

पूर्वी दिल्ली, 14 अक्तूबर (नवोदय टाइम्स): पूर्वी जिला के गाजीपुर में हुई दूध कारोबारी की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कारोबारी के नौकर को बिहार से गिरफ्तार किया है।  आरोपी संजय आरा जिले का रहने वाला है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने गांव फरार हो गया था। पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया । 

8 अक्टूबर को मंडावली के रहने वाले 26 साल के आनंद की हत्या कर दी गई थी। वह गाजीपुर में दूध की डेरी चलाते थे, शनिवार सुबह जब लोग दूध खरीदने डेरी गए तो आनंद का शव खून से लथपथ सोफे पर पड़ा था। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, आनंद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2 अक्टूबर को ही आनंद की सगाई हुई थी, 7 फरवरी 2023 को उसकी शादी थी।  जांच में सामने आया कि शुक्रवार रात आनंद डेयरी पर गया तो उसे पता चला कि उसके डेयरी में काम करने वाला नौकर संजय राय डेयरी में गांजा बेचता है, इस बात से नाराज होकर उसने नौकर को फटकार लगाई और थप्पड़ भी मार दिया। इसी बात से नाराज होकर संजय ने अपने मालिक आनंद की हथौड़ी से मार.मार कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.