नई दिल्ली। टीम डिजिटल। सड़क पार करवाने के बहाने एक नेत्रहीन लड़की के साथ बलात्कार का मामला अभी सुलझा नहीं था कि दिल्ली मेट्रो में एक लड़की के साथ यौन उत्पीडऩ की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। पीड़िता ने ट्विटर पर उसके साथ हुई इस घटना का खुलासा किया है, जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। पीड़िता ने अपनी पोस्ट में दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन के जोर बाग स्टेशन पर एक व्यक्ति द्वारा उसके यौन उत्पीडऩ की बात कही है। मामला 2 जून को दोपहर 2 बजे का है। स्कूलों में सुरक्षा को लेकर आयोग ने भेजा नगर निगम आयुक्त को समन
लड़की ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती आयोग के अनुसार पीड़िता ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जब वो येलो लाइन में यात्रा कर रही थी तो एक एक अजनबी उसके पास आया और पता पूछने के लिए उससे मदद मांगी। उसकी मदद करने के लिए वो ट्रेन से उतर गई और टैक्सी बुक करने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर बैठ गई, आरोपी उसके पास आया और पते के बारे में और अधिक जानकारी मांगने लगा। इस बार जब उसने उसकी मदद करने की कोशिश की तो आरोपी ने अपने खुले गुप्तांग को उसके चेहरे पर मारने की कोशिश की। लड़की वहां से भागी और प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक पुलिसकर्मी के पास पहुंची। पुलिसकर्मी ने उसकी मदद करने से इंकार कर उसे सीढ़ी से ऊपर जाने के लिए कहा, जिसके बाद वो एक अन्य पुलिसकर्मी के पास गई और उसने आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज दिखाने का अनुरोध किया। लड़की को सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया और तब लड़की ने उस आरोपी की पहचान की जो एक दूसरी मेट्रो ट्रेन में चढ़कर चला गया। आईएएस विक्रम सिंह मलिक ने संभाला एनडीएमसी सचिव पद
पुलिसकर्मियों ने नहीं की समय पर मदद लड़की ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिसकर्मियों से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा तो उन्होंने उस पर तुरंत ही कोई कदम उठाने की बजाय असमर्थता जाहिर की और तब तक आरोपी चला गया था। उक्त मामले पर सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आयोग ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली मेट्रो पुलिस उपायुक्त को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में गिरफ्तार आरोपी की जानकारी के साथ घटना की एफआईआर कॉपी और सीसीटीवी फुटेज की कॉपी उपलब्ध करवाने को कहा है। साथ ही लड़की की मदद नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है।
दिन दहाड़े मेट्रो में यौन उत्पीडऩ का मामला चौंकाने वाला : स्वाति दिल्ल्ी महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में दिन दहाड़े एक लड़की का यौन उत्पीडऩ करने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घटना के बाद से लड़की पूरी तरह से सदमे में है। हमने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और मांग की है कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। यौन उत्पीडऩ के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति होनी चाहिए।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...