शाहीन बाग ड्रग्स केस: चारों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड में भेजा
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (नवोदय टाइम्स): दिल्ली के शाहीन बाग ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों को अदालत ने 7 दिन रिमांड में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों में से दो अफगानिस्तान मूल के नागरिक हैं और दो भारतीय नागरिक हैं। एनसीबी की टीम इन चारों से पूछताछ में ये जानना चाहती है कि इस ड्रग्स सिंडिकेट के पीछे और कौन.कौन लोग हैं और दुबई से जो ऑपरेट कर रहा है वो कौन है। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अगर इस मामले में प्रवर्तनन निदेशालय की मदद की जरूरत पड़ी तो वो भी ली जाएगी।
गौरतलब है कि एनसीबी ने जामिया नगर स्थित शाहीन बाग में एक मकान से बुधवार को हाई क्वालिटी वाली 50 किलोग्राम हेरोइन, 47 किलोग्राम मादक पदार्थ, 30 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
ब्यूरो के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक भारतीय और दो अफगानस्तिानी नागरिक शामिल हैं। इन्हें उत्तर प्रदेश और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि इस मामले के आतंकवाद से संबंधित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है और एजेंसी सभी पहलुओं की जांच कर रही है। एनसीबी ने वीरवार को कहा था कि जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में छापेमारी के बाद हाई क्वालिटी की करीब 50 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई थी।
इस ड्रग्स को फ्लिपकार्ट और अन्य ई.कॉमर्स कंपनियों के गत्ते के बने पैकेटों में रखा गया था। एजेंसी मामले की आगे की जांच कर रही है। एजेंसी पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए छापेमारी कर रही है और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में गैंग के लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
नए IT Rules में सरकार के कुछ सामग्री को ‘ब्लॉक’ करने के आदेश को...
GST को लेकर कांग्रेस का आरोप- मोदी सरकार को गरीबों की नहीं, कसीनो की...
CIC ने ‘एकदम गलत’ उत्तर देने पर दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
TMC की मांग - उदयपुर हत्याकांड, आतंकवादी के ‘‘भाजपा से संबंध’’ की...
लालू यादव को लेकर पीएम मोदी ने RJD नेता तेजस्वी से फोन पर की बात
केजरीवाल का आरोप - दिल्ली को पूर्ण केंद्रशासित राज्य बनाने की चर्चा,...
आतंकी तालिब हुसैन शाह को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, उठाए...
पंजाब में नए मंत्रियों को विभाग आवंटित, अमन अरोड़ा को मिला शहरी विकास
राहुल गांधी के बयान का मामला: टीवी एंकर को छत्तीसगढ़ की बजाए यूपी...
योगी सरकार के 100 दिन के मौके पर अखिलेश यादव ने तबादलों पर सवाल उठाए