नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ललितपुर जिले में सामूहिक बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने आयी 13 साल की किशोरी के साथ थानाध्यक्ष ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। इस मामले में आरोपी पुलिस अफसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और थाने के अन्य सभी पुलिसर्किमयों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी थानाध्यक्ष की तलाश जारी है।
अखिलेश बोले- सिर्फ डेटा से पेट नहीं भरता, डीजल-पेट्रोल, दाल-चावल सस्ता होना चाहिए
इस घटना को लेकर विपक्षी दल सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्षी दलों से कहा कि वे आपराधिक मामलों का राजनीतिकरण न करें। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता हमारी बेटी है और उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और दोषी को किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘सरकार इस मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाएगी और घटना में शामिल पुलिसर्किमयों के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई होगी कि उनकी अगली पीढिय़ां तक कराह उठेंगी। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।‘
कांग्रेस ने LIC के IPO से ठीक पहले मोदी सरकार पर दागे सवाल
ललितपुर में एक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के ख़िलाफ़ अगर आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए तो बेलगाम हो चुकी क़ानून-व्यवस्था हम सबके दरवाज़े तक पहुँच जाएगी। भाजपा सरकार ने पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग कर इंसाफ़ को थानों में गिरवी रख दिया है। ऐसी सरकार से न्याय की अपेक्षा बेमानी है। pic.twitter.com/aw5NlGu63z — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 4, 2022
ललितपुर में एक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के ख़िलाफ़ अगर आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए तो बेलगाम हो चुकी क़ानून-व्यवस्था हम सबके दरवाज़े तक पहुँच जाएगी। भाजपा सरकार ने पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग कर इंसाफ़ को थानों में गिरवी रख दिया है। ऐसी सरकार से न्याय की अपेक्षा बेमानी है। pic.twitter.com/aw5NlGu63z
यू पी पुलिस हत्या और बलात्कार में न.१ गैंगरेप की पीड़िता न्याय के लिये थाने पहुँची तो दरोग़ा ने भी उसे अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। आदित्यनाथ जी आपकी पुलिस ने चंदौली में एक बेटी की हत्या की ललितपुर में किशोरी से बलात्कार किया। इन ख़ाकीवर्दी के दरिंदों पर बुलडोज़र कौन चलायेगा? pic.twitter.com/icxBXgofb6 — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 4, 2022
यू पी पुलिस हत्या और बलात्कार में न.१ गैंगरेप की पीड़िता न्याय के लिये थाने पहुँची तो दरोग़ा ने भी उसे अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। आदित्यनाथ जी आपकी पुलिस ने चंदौली में एक बेटी की हत्या की ललितपुर में किशोरी से बलात्कार किया। इन ख़ाकीवर्दी के दरिंदों पर बुलडोज़र कौन चलायेगा? pic.twitter.com/icxBXgofb6
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कथित पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी 27 अप्रैल को पाली थाने में मामला दर्ज कराने गई थी। शिकायत के अनुसार, बयान दर्ज कराने के बहाने थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने बताया, ‘‘इस मामले में थानाध्यक्ष तथा पीड़ित किशोरी की मासी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। और उसके अलावा अन्य पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार थानाध्यक्ष की तलाश की जा रही है।’’
ईद के मौके पर भगवंत मान बोले- पंजाब में अंकुरित नहीं होते नफरत के बीज
भास्कर ने बताया कि झांसी के पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार को मामले की जांच सौंपी गयी है। उन्हें 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पाली के थानाध्यक्ष को निलंबित करने के साथ-साथ थाने के अन्य सभी पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है। लड़की की मां का आरोप है कि 22 अप्रैल को चार लोग उसकी बेटी को भोपाल ले गए थे जहां उन्होंने तीन दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया और बाद में उसे पाली थाने के बाहर छोड़कर भाग गए। लड़की जब 27 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराने थाने गई तो थानाध्यक्ष ने भी उसके साथ बलात्कार किया।
रिटायरमेंट के बाद नौकरशाहों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से जुड़ी याचिका खारिज
बाद में लड़की ने स्वैच्छिक संस्था चाइल्डलाइन पहुंचकर काउंसलिंग के दौरान पूरी घटना बताई। इस पर संस्था ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जिनके हस्तक्षेप पर मंगलवार को इस मामले में बलात्कार, अपहरण और आपराधिक साजिश के आरोपों तथा पॉक्सो और एससी/एसटी कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
दुष्कर्म मामले में यूपी सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य पुलिस प्रमुख को एक नाबालिग सामूहिक बलात्कार पीड़िता से ललितपुर के एक पुलिस थाने के प्रभारी द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने पर नोटिस जारी किया। एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा, रिपोर्ट में कही गई बात यदि सच है, तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों का उल्लंघन है। राष्ट्रीय मानवाधिकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि‘‘एनएचआरसी ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में थाना प्रभारी द्वारा एक नाबालिग से बलात्कार किया गया था, जब वह अपने साथ हुए सामूहिक बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाने आयी थी।‘’
बयान के मुताबिक, आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। पीड़िता की मौसी और पाली थाने के एसएचओ समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही थाने के अन्य सभी पुलिसर्किमयों को सक्रिय ड्यूटी से हटाकर लाइन हाकिार किया गया है। झांसी के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जोगेंद्र कुमार को मामले की जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...
शुरुआती कोरोबार में घरेलू बाजार में तेजी से सेंसेक्स 65 हजार 700 के...
Asian Games 2023: भारत को निशानेबाजी में 5 वां स्वर्ण, महिला टीम ने...
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों की दिक्कतों को दूर करने के लिए...