नई दिल्ली/टीम डिजीटल। दुकानदार की हत्या कर दिए जाने से सोमवार को एकाएक सनसनी फैल गई। लापता होने के 12 घंटे बाद दुकानदार का शव पड़ा मिला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुपयों के लेन-देन के विवाद में वारदात की आशंका है।
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चलेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थानाक्षेत्र में यह मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मोहल्ला ऊपरकोट में महबूब कुरेशी (50) सपरिवार रहते थे।
परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटे व 3 बेटी हैं। वह नोनी मुख्य बाजार में सब्जी बेचने का काम करते थे। रविवार की शाम करीब 6 बजे महबूब कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद वह देर रात तक नहीं लौटे। फोन करने पर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला।
सोमवार की सुबह महबूब का शव बंथला नहर पुलिया के पास पड़ा मिला। किसी राहगीर द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। जेब से बरामद दस्तावेजों से मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को फोन कर जानकारी दी। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलवाया गया।
थाना प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ हो सकेगा। उधर, महबूब के भाई जावेद कुरेशी का कहना है कि उनके भाई का कुछ व्यक्तियों के साथ रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।
संभवत: इस विवाद में महबूब की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना आरंभ कर दी है। पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को बुलाया गया है।
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...