Saturday, Dec 02, 2023
-->
Shopkeeper murdered, dead body recovered after 12 hours of disappearance

दुकानदार की हत्या, लापता होने के 12 घंटे बाद शव बरामद, रुपयों के विवाद में वारदात की आशंका

  • Updated on 10/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। दुकानदार की हत्या कर दिए जाने से सोमवार को एकाएक सनसनी फैल गई। लापता होने के 12 घंटे बाद दुकानदार का शव पड़ा मिला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुपयों के लेन-देन के विवाद में वारदात की आशंका है। 

पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चलेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थानाक्षेत्र में यह मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मोहल्ला ऊपरकोट में महबूब कुरेशी (50) सपरिवार रहते थे। 

परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटे व 3 बेटी हैं। वह नोनी मुख्य बाजार में सब्जी बेचने का काम करते थे। रविवार की शाम करीब 6 बजे महबूब कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद वह देर रात तक नहीं लौटे। फोन करने पर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। 

सोमवार की सुबह महबूब का शव बंथला नहर पुलिया के पास पड़ा मिला। किसी राहगीर द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। जेब से बरामद दस्तावेजों से मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को फोन कर जानकारी दी। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलवाया गया। 

थाना प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ हो सकेगा। उधर, महबूब के भाई जावेद कुरेशी का कहना है कि उनके भाई का कुछ व्यक्तियों के साथ रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। 

संभवत: इस विवाद में महबूब की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना आरंभ कर दी है। पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को बुलाया गया है। 

comments

.
.
.
.
.