Saturday, Sep 30, 2023
-->
singer-ankit-tiwari-father-filed-a-case-against-vinod-kambli-and-his-wife-andrea-hewitt-in-mumbai

कांबली की पत्नी ने बिना सोचे जड़ा सिंगर के पिता को थप्पड़, Video में दिखा सच!

  • Updated on 7/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बालीवुड के प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी के पिता ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ एक केस दर्ज करा कराया है। इसमें आरोप लगाया है कि उन्होंने  एक मॉल में उनके साथ मारपीट की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

कठुआ कांड के 3 गवाह SIT से परेशान, SC ने कहा- हाई कोर्ट में करें अपील

इस वीडियो को देखने पर साफ नजर आ रहा है कि विनोद कांबली की पत्नी ने बिना सोचे-समझे ही अंकित तिवारी के पिता को थप्पड़ जड़ दिया। वीडियाे में दिखाई दे रहा है कि अंकित के पिता किसी बच्ची के साथ हैं और इस दौरान भीड़ भाड वाले मॉल से निकलते हैं तो विनोद कांबली के पत्नी से हल्के से छू जाते हैं। ऐसे में ताव में आकर वह उन्हें थप्पड़ मार देती हैं। 

पीएम मोदी की रैली से पहले गुर्जरों को मनाने में जुटी वसुंधरा सरकार

हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांबली ने पुलिस से कहा कि गायक के पिता ने उनकी पत्नी को कथित तौर पर अनुचित तरीके से छुआ था। 

यह कथित घटना कल दोपहर की है। उस वक्त 46 वर्षीय कांबली और उनकी पत्नी आंद्रा हैविट उपनगरीय इलाके में स्थित मॉल गए थे, जहां तिवारी पहले से मौजूद थे।  तिवारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कहासुनी के बाद कांबली और उनकी पत्नी ने उनसे मारपीट की और गाली गलौच भी की। 

बाबा रामदेव ने लंदन में की गडकरी की बढ़ाई, खफा हो गईं उमा भारती

गायक के भाई अंकुर तिवारी ने बताया, 'जब हमने बीच-बचाव किया तब उन्होंने (कांबली ने) हमें धक्का दे दिया।'  अंकुर ने बताया कि उनके परिवार ने एक शिकायत दर्ज करा कर पूर्व क्रिकेटर और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  

ट्रोलिंग के मुद्दे पर सुषमा स्वराज ने किया सर्वे, जानें क्या रहा रिजल्ट

इस बीच, बांगुर पुलिस थाना ने इस सिलसिले में एक केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस प्रवक्ता दीपक देवराज ने बताया कि कांबली ने इस विषय पर उन्हें एक बयान दिया है, लेकिन वह कोई मामला दर्ज कराना नहीं चाहते। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.