Saturday, Dec 09, 2023
-->
smile-on-killer-s-face-shows-failure-maliwal

हत्यारे के चेहरे की मुस्कान सिस्टम की नाकामी दिखाती है : मालीवाल

  • Updated on 8/29/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अंकिता के हत्यारे के चेहरे पर एक मुस्कान है, ये मुस्कान दरिंदों के हौसले और सिस्टम की नाकामी को दिखाता है। दिल्ली में भी हाल ही में एक लड़के ने स्कूल छात्रा पर गोली चलाई। हम बहुत जल्द स्टॉकिंग को रोकने के लिए सुझाव सरकारों को भेजेंगे। बेटियों को बचाना होगा। उक्त विचार दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हत्यारे की फोटो के साथ शेयर किया। 
उत्कर्ष कला कार्यशाला का आयोजन 

लड़की का पीछा करने वाले ने मारी थी उसे गोली
मालूम हो कि हाल ही में राजधानी में एक लड़की का पीछा करने वाले ने उसे गोली मार दी थी। इस मामले की मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि बीट कांस्टेबल से लगातार लड़की का पीछा करने वाले के खिलाफ शिकायत की गई थी बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.