Friday, Mar 24, 2023
-->
Smuggler of illegal arms arrested in Haryana, more than a dozen weapons recovered

हरियाणा में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, एक दर्जन से ज्यादा हथियार बरामद

  • Updated on 11/24/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणा पुलिस ने पलवल जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 12 देसी पिस्तौल समेत एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद किए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी का नाम पंकज उर्फ कलुवा है तथा वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला है।

प्रवक्ता ने कहा, “पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह नूंह इलाके में स्थानीय बदमाशों को आपूर्ति के लिए राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ से अवैध हथियार लाया था।” उन्होंने कहा, “इन हथियारों के खरीदारों का पता लगाने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ पलवल जिले से गुजर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया और उससे अवैध हथियारों वाला प्लास्टिक बैग बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

comments

.
.
.
.
.