Saturday, Sep 30, 2023
-->
smuggling-cow-meat-man-bashed-with-hammer-by-cow-vigilantes-prsgnt

गौरक्षकों ने गौमांस के शक में युवक को खुलेआम हथौड़े से पिटा, पुलिस बनी तमाशबीन, वीडियो वायरल

  • Updated on 8/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना काल में दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक बार फिर गौरक्षकों की दबंगाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गौरक्षकों के दल ने गौमांस तस्करी के एक गाड़ी के ड्राइवर की सरेआम बर्बता से पिटाई की और वहां मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी रही।

ये गौरक्षक इस कदर बवाली हुए कि इन्होने गौमांस के शक के चलते ड्राइवर का 8 किलोमीटर तक पीछा किया और फिर उसे रोककर सड़क पर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जो अब सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।

दिल्ली की टीवी एंकर ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरक्षकों ने गाड़ी के ड्राइवर, जिसका नाम लुकमान बताया जा रहा है को बेरहमी से पिटा है। उसके चेहरे पर लात मारी जा रही है। उसपर हथौड़े से वार किए जा रहे हैं और उसे सड़क पर घसीटा भी जा रहा है। इतना ही नहीं, लुकमान काफी घायल हो गया लेकिन इन लोगों ने उसे मारना नहीं छोड़ा।

बेशर्मी की बात ये हैं कि इस पूरी घटना को पास खड़ी पुलिस देखती रही और उसने दखल नहीं दिया। इस वीडियो में ये भी दिख रहा है कि हरियाणा पुलिस खड़ी तमाशबीन बनी हुई है। हालांकि गौरक्षक दल ने जब लुकमान को गंभीर रूप से घायल कर दिया तब पुलिस ने लुकमान को अस्पताल में भर्ती कराया।

जहरीली शराब पीने से पंजाब में 21 लोगों की मौत, SIT करेगी अब मामले की जांच

जबकि लुकमान को अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस ने मांस को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजने की ज्यादा जल्दी दिखाई। ऐसा ही साल 2015 में नोएडा के दादरी में हुई मोब लिंचिंग के बाद पुलिस ने जल्दबाजी दिखाई थी।

बहरहाल, पुलिस ने गाड़ी के मालिक का बयान लिया जिसने कहा है कि वो भैंस का मांस था और वो पिछले 50 सालों से ये कारोबार कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जबकि मीडिया के सामने पुलिस ने इस मामले के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.