जहांगीरपुरी हिंसा पर सख्ती : 5 आरोपियों पर एनएसए लगा, अब तक 30 गिरफ्तार ङ्क्षहसा के तार दिल्ली दंगों से जुड़े, कुशल चौक से भी आए थे दंगाई गृह मंत्रालय का अलर्ट, दिल्ली ही नहीं देश में बड़े दंगों की आहट की बू
नई दिल्ली, 19 अप्रैल , संजीव यादव/ पंकज वशिष्ठ, जहांगीरपुरी हिंसा पर सख्त हुए गृह मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लेते हुए हिंसा में शामिल 5 आरोपियों पर एनएसए लगाया है। जिन 5 आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है उनमें मुख्य आरोपी सोनू शेख, अंसार और असलम हैं। मंत्रालय ने ये निर्णय दिल्ली पुलिस की भेजी गई प्रारंभिक रिपोर्ट पर लिया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और सभी एजेंसियों को अलर्ट किया है कि आने वाले समय में कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आगमन है, और आईबी ने अलर्ट जारी किया है कि इस दौरान पूर्व में 2020 में हुए उत्तर-पूर्वी दंगों की तरह दिल्ली को आग में झोंकने की कोशिश है ,नतीजतन गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चाहती। यही नहीं गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि वे सुरक्षा के साथ सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखें।
अब तक 30 गिरफ्तार दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। मंगलवार देर शाम दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिंसा के एक और आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है। वहीं सोनू को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अब तक इस मामले में 30 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
जहांगीरपुरी ङ्क्षहसा के दिल्ली दंगों से जुड़े तार जहांगीरपुरी में जिस कुशल चौक, सी-ब्लाक में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हुई थी, उस कुशल चौक का 2020 में हुए दिल्ली दंगों का कनेक्शन है। कुशल चौक से करीब सात बसों में भरकर बांग्लादेशी महिलाएं, बच्चों व पुरुषों को शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ले जाया गया था। दंगा करने के लिए लोग कुशल चौक से गए थे। इस बात का जिक्र दिल्ली स्पेशल सेल ने दंगों की चार्जशीट में भी किया है। चार्जशीट में कहा गया है कि सीएए व एनआरसी के दौरान सी-ब्लाक, कुशल चौक से छह से सात बसों में भरकर अवैध बांग्लादेशी महिलाएं, बच्चों और पुरुषों को शाहीनबाग प्रदर्शन में शामिल करने के लिए ले जाया गया था। करीब 300 लोगों को ले जाया गया था। इतना ही नहीं चार्जशीट में ये भी लिखा है कि पथराव और दंगा करने यहां से लोग गए थे। राष्ट्राध्यक्षों के आगमन पर देश में बड़े दंगों के आहट, गृह मंत्रालय का अलर्ट दंगों को लेकर गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। बताया जाता है कि माह के अंत तक यूनाइटेड किंगडम के पीएम बोरिस जॉनसन और उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का भारत दौरा प्रस्तावित है। सुरक्षा कारणों और रूस, यूक्रेन के हालातों के चलते इन दौरों की तारीखें तय नहीं की गई हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जब भारत के दौरे पर थे तो उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे की आग में जल उठा था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि 2020 के दंगों की तर्ज पर राष्ट्राध्यक्षों के आगमन के दौरान ऐसी साजिश को फिर से अंजाम दिया जा सकता है। कई आतंकी संगठन, अलगाववादी गुट व पीएफआई एक बार फिर दिल्ली समेत कई शहरों में सांप्रदायिक दंगे करवा सकते हैं।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...