जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में वीरवार रात छात्रों के बीच हुआ खूनी संघर्ष - पुस्तकालय में हुई मारपीट के बाद घायल हुए छात्र को अस्पताल में देखने पहुंचे एक छात्र ने दूसरे छात्र के सिर में मारी गोली - गोली लगने से घायल छात्र का एम्स ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज, गोली मारने वाला छात्र फरार नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एनआईआएफ रैकिंग -2022 में देश यूनिवर्सिटीज में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली जामिया मिलिया इस्लामिया का पुस्तकालय वीरवार रात खूनी संघर्ष का मैदान बन गया । यहां छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों ओर से एक दूसरे पर न सिर्फ डंडे और वहां रखी कुर्सियों और मेजों से हमला किया गया। बल्कि सूत्रों के अनुसार गोलियां भी चली है। यह संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि, जब इस संघर्ष में घायल हुए एक छात्र को जब इलाज के लिए पास के अस्पताल के इमरजेंसी ले जाया गया। वहां उसका हालचाल पूछने पहुंचे एक छात्र को दूसरे गुट के छात्र ने वहां पहुंच उसके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल छात्र की पहचान मेरठ निवासी नोमान चौधरी (26) के तौर पर की गई है। वहीं हमलावर की पहचान मेवात निवासी जलालुद्दीन उर्फ जलाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को वीरवार रात करीब 8.51 बजे तब मिली जब होली फैमिली अस्पताल से किसी ने जामिया नगर थाना पुलिस को फोन किया। बताया कि यहां मारपीट में घायल कुछ छात्रों को इलाज के लिए लाया गया था। उसी दौरान घायल छात्र को देखने पहुंचे एक छात्र के सिर में किसी ने गोली मार दी है।सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि गोली लगने से घायल छात्र मेरठ निवासी नोमान चौधरी है, जोकि एलएलएम द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि जामिया मिलिया इस्लामिया के पुस्तकालय में देर शाम छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इसमें नोमान अली नामक एक छात्र चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे होली फैमिली अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था, उसे देखने के लिए नोमान चौधरी पहुंचा था। इसी दौरान दूसरे गुट का युवक मेवात निवासी जलाल अपने कुछ बाहरी दोस्त, जिसे उसने हरियाणा से बुलाया था पहुंच गया और उसने नोमाल चौधरी के सिर में गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी न्यू फ्रेंड्स थाना पुलिस को दी गई। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस डीसीपी ईशा पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर अपराध की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस की टीम भी पहुंची थी और वहां से सबूत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए रवाना हुए Shahid और Mira, बॉलीवुड से...
B'day Spl: फिल्मों से पहले Abhishek करते थे ये काम, पिता के सपोर्ट...
आईजीआई के चौथे रनवे पर छाया रूस यूक्रेन युद्ध का साया
अडानी के FPO वापस लेने से देश की छवि पर असर नहीं: सीतारमण
अब ‘अग्निवीर' भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी...
VIDEO: अपनी दुल्हनिया को लेने निकले Sidharth Malhotra, ब्लश करते नजर...
स्पेन में सिख फुटबॉलर से बदसलूकी, रेफरी ने पटका उतारने को कहा
'पठान छोड़ एन एक्शन हीरो देखें', फैन के इस ट्वीट पर Ayushman ने...
World Cancer Day 2023: कैंसर को मात दे चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स,...
शालीन भनोट की एक्स वाइफ Dalljiet Kaur करने जा रही हैं शादी, इस महीनें...