Tuesday, Oct 03, 2023
-->
subramanian-swamy-gave-suggestion-to-cbi-sushant-case-high-profile-deaths-prsgnt

SSR Case: सुब्रमण्यम स्वामी ने CBI को याद दिलाए हाई-प्रोफाइल Murder केस, श्रीदेवी का भी लिया नाम

  • Updated on 8/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Shushant Singh Rajput) के मामले में सपोर्ट के लिए आगे आए बीजेपी (BJP) से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब इस केस में सीबीआई (CBI) को क्लू दिए हैं। इस बारे में स्वामी ने हाई-प्रोफाइल मामलों से मदद लेने की बात की है। 

दरअसल, सुशांत के केस में स्वामी ने दुबई लिंक की तरफ इशारा किया है। स्वामी ने ये भी कहा है सीबीआई को अपनी जांच में हाई-प्रोफाइल सुसाइड मौतों से मदद लेनी चाहिए, जिसमें श्रीदेवी का नाम भी शामिल हैं। इस बारे में उन्होंने अपने एक ट्वीट में भी कहा है। 

सुशांत के दोस्त का बड़ा खुलासा, बेइंतहा प्यार के बावजूद हुआ था सारा-सुशांत का BreakUp

स्वामी ने कहा है कि, "इजरायल और यूएई के साथ राजनयिक संबंधों के चलते भारत के दुबई दादा लोग काफी प्रॉब्लम में हैं। सीबीआई को सुशांत, श्रीदेवी और सुनंदा की हत्या के मामलों पर जानकारी के लिए मोसाद और शिन बेथ की मदद लेनी चाहिए।"

 

बताते चले कि फरवरी, 2018 में श्रीदेवी का निधन हुआ था. उनके निधन कहा गया कि बाथटब में गिरकर उनकी डूबने के चलते उनकी मौत हो गई थी. वहीँ, 17 जनवरी 2014 की रात को दिल्ली के होटल में सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालत में मृत पाई गईं थीं।

सुशांत की मौत सुसाइड या मर्डर? CBI के सामने है कई बड़े सवालों की चुनौती, एक नजर...

बताते चले कि सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत के केस में सामने आ कर सीबीआई जांच होने की सिफारिश की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर स्वामी ने सराहना करते हुए ट्वीट किया, "सीबीआई जय हो।"

इससे पहले स्वामी ने सुशांत के सुसाइड को मर्डर (Murder) बताया था और उन्होंने कई कारण भी दिए थे कि क्यों सुशांत की आत्महत्या को मर्डर करार दिया जाए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.