नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिका से अपने घर, अपने देश आई सुदीक्षा भाटी ने कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि उसकी उड़ान कुछ मनचलों की वजह से अधूरी रह जाएगी। ये वही सुदीक्षा है जिसका पीछा मनचलों ने किया और इसी दौरान सुदीक्षा भाटी का एक्सीडेंट हो गया, जिससे मौके पर ही सुदीक्षा की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली सुदीक्षा ने दादरी कस्बे में पली-बढ़ी और अपने सामने आने वाली मुश्किलों का सामना करते हुए अमेरिका तक पहुंच गई। दो साल पहले सुदीक्षा के घर पर मिडिया का जमावड़ा था, तब बधाईयां मिल रही थीं और अब सुदीक्षा की मौत का गम पसरा पड़ा है।
UP: US में पढ़ने वाली छात्रा की एक्सीडेंट में मौत, बुलेट सवार मनचले कर रहे थे पीछा
2018 में मिला था ये सम्मान सुदीक्षा ने साल 2018 में इंटरमीडियट परीक्षा में टॉप कर अपने इलाके का मान बढ़ाया था। लेकिन आज सभी गमगीन हैं। इस परीक्षा के टॉप करने के बाद ही सुदीक्षा को 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। सुदीक्षा अपने सपनों को पूरा करना चाहती थीं। उन्होंने विदेश में पढ़ाई के लिए अप्लाई किया था।
ये उनका ही प्रयास था कि उन्हें बैबसॉन कॉलेज में पढ़ाई के लिए 3.8 करोड़ की छात्रवृत्ति मिली थी। जिससे सुदीक्षा पढ़ाई के लिए अमेरिका जा सकीं। यही तेज सुदीक्षा में तब देखने को मिला था जब उन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98% अंक हासिल किए थे और अपने पूरे जिले का मान बढ़ाया था।
राजस्थान: हिंदू शरणार्थियों की मौत पर केंद्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
सामाजिक कार्यों में थी रूचि सुदीक्षा पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी जुटी हुई थीं। सुदीक्षा कुछ समय तक वॉइस ऑफ वीमेन संगठन के साथ जुड़ी और उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में काम किया। लेकिन समय का फेर है कि वो खुद महिला अपराध की ही शिकार हो गईं।
दिल्ली: बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के साथ गैंग रेप
ऐसे हुई थी घटना बताया जा रहा है कि सुदीक्षा सोमवार को अपने चाचा के साथ मामा के घर जा रही थीं कि तभी उनकी बाइक, उनका पीछा कर रही मनचलों की बुलेट से टकरा गई। इस टक्कर में सुदीक्षा को तेजी से चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उनके परिवारीजनों का कहना है कि वो छुट्टियों में घर आई थी और 20 अगस्त को उन्हें वापस अमेरिका जाना था। लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गई। वहीँ, इस बारे में पुलिस का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं डी गई है इसलिए केस दर्ज नहीं हो पाया है। लेकिन फिर भी पुलिस जांच में लगी है।
AIIMS डायरेक्टर डॉ रनदीप गुलेरिया ने ली Vaccine, तो कंगना ने ऐसे किया...
कोरोना का टीका लगाने के बाद इन चीजों से करना होगा परहेज
Corona World: दुनिया में अब तक 94,401,480 लोग हुए संक्रमित, मैक्सिको...
व्हॉट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्राइवेसी को लेकर किया बड़ा ऐलान
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
Coronavirus Live: देश में अब तक कोरोन के नए स्ट्रेन से 116 लोग...
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने भी लगवाई वैक्सीन, PM मोदी को...
Corona Vaccination: निडर होकर लगवाएं वैक्सीन, गंभीर प्रभाव पर मिलेगा...
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल, बोले- किसी...
मंदिर तोड़फोड़: आंध्र प्रदेश पुलिस का बड़ा दावा, राज्य में TDP-BJP के...