Thursday, Mar 30, 2023
-->
sushant singh rajput suicide drug case rhea chakraborty ncb investigation kmbsnt

सुशांत केस: रिया के देरी से आने के कारण पूरी नहीं हो पाई NCB की जांच, फिर होगी पूछताछ

  • Updated on 9/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स (Drugs) कनेक्शन सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) अब पूरी तरह से फंसती नजर आ रही है। रिया के भाई शोविक और सुशांत के मैनेजर मिरांडा ने रिया एनसीबी की पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं। सुशांत को ड्रग्स दिया जाता था और यह ड्रग रिया चक्रवर्ती को मिरांडा के द्वारा मिलता था। इस बात का खुलासा नारकोटिक्स ब्यूरो के सामने सेमुअल मिरांडा ने किया है।

Updates:

  • सुशांत की बहन मीतू सिंह को कूपर अस्पताल से घर भी ड्रॉप किया: संदीप सिंह
  • सुशांत की मौत की खबर सुनकर सहम गया था: संदीप सिंह
  • सुशांत केस में बोले संदीप सिंह- बिहारी हूं, अनजान की अर्थी में भी खड़े हो जाते हैं
  • हमने आज रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया है। परन्तु आज देरी से आने के कारण जांच पूरी नहीं हो पाई। उन्हें कल दोबारा बुलाया गया है : समीर वानखेडे, NCB जोनल डायरेक्टर
  • रिया चक्रवर्ती अपने मुंबई स्थित घर पहुंचीं, एनसीबी ने आज छह घंटे की पूछताछ 
  • सुशांत मामले में एनसीबी ने रिया से करीब छह घंटे पूछताछ की
  • रिया चक्रवर्ती मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय से निकलीं। एनसीबी रिया से कल भी करेगी पूछताछ
  • NCB के आगे रिया का कबूलनामा, 15 मार्च की चैट में शोविक से हो रही थी ड्रग्स की बात
  • मुंबई में सुशांत मौत मामले से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
  • सुशांत सिंह राजपूत के टैलेंट मैनेजर उदय सिंह गौरी DRDO के गेस्ट हाउस पहुंचे
  • सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं, CBI करेगी पूछताछ
  • दीपेश सावंत, सुशांत के घर के हेल्पर और NCB द्वारा एकत्र किए गए डिजिटल सबूतों से यह साफ होता है कि दीपेश हाइ सोसायटी हस्तियों और ड्रग सप्लायर्स से जुड़े ड्रग सिंडिकेट का एक एक्टिव सदस्य है : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
  • एक ओर एनसीबी दफ्तर में रिया से पूछताछ जारी है, वहीं दूसरी ओर मुंबई में कई जगहों पर एनसीबी ने छापेमारी की है। ये छापेमारी शोविक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर की गई है। 
  • दीपेश सावंत अपने परिवार को सूचित किए बिना, 4 सितंब से NCB रिमांड में था। उसे 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाना चाहिए था। हमने NCB खिलाफ 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखने की याचिका दायर की है। कोर्ट ने NCB से जवाब मांगा: दीपेश सावंत के वकील
  • NCB ने 9 सितंबर तक सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को रिमांड पर लिया
  • NCB दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, सुशांत को ड्रग्स देने को लेकर होंगे कई सवाल
  • NCB दफ्तर जा रही रिया के वकील बोले- गिरफ्तारी के लिए हैं तैयार
  • NCB के दो अधिकारी करेंगे रिया से ड्रग्स मंगाने को लेकर सवाल-जवाब
  • NCB दफ्तर के लिए निकलीं रिया, ड्रग्स मंगाले को लेकर होंगे सवाल-जवाब
  • आज सुबह 10.30 बजे तक NCB ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है
  • रिया के घर पहुंची NCB की टीम, पूछातछ में शामिल होने के लिए दिया समन
  • आज सुबह 8.30 बजे तक रिया के घर पहुंच सकती है NCB की टीम- सूत्र

यही नहीं मिरांडा ने अपने बयान में कहा है कि सुशांत को ड्रग्स देने के बाद की जानकारी उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी थी। इसके अलावा सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत को भी इसकी जानकारी थी। इसी के चलते दीपेश सावंत को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।

SSR Case: NCB का बड़ी कार्रवाई, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को किया गिरफ्तार

रिया की गिरफ्तारी तय!
मामले में एनसीबी ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक इनकी भी गिरफ्तारी तय है क्योंकि शोविक और मिरांडा ने बयानों में कबूल किया है कि रिया ड्रग्स लेती थी और सुशांत के लिए मंगाती थी। एनसीबी ने इसके अलावा सिद्धार्थ पिठानी, संदीप सिंह, जय शाह को समन जारी किया है।

सुशांत केस: बॉलीवुड पर लगे आरोपों से नाराज प्रोड्यूसर्स गिल्ड, लिखा ये ओपन लेटर

रिया के साथ ये लोग भी हो सकते हैं गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक रिया के साथ इन लोगों को नारकोटिक्स ब्यूरो कभी भी गिरफ्तार कर सकता है। वहीं सीबीआई ने शनिवार को एक बार फिर से एम्स की टीम के साथ सुशांत के घर पर क्राइम सीन का मुआयना किया। शनिवार को इस मामले में सुशांत की बहन नीतू सिंह से 5 घंटे और कथित दोस्त संदीप सिंह से 7 घंटे पूछताछ की गई।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसके बाद अब इस मामले में जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। सीबीआई रिया चक्रवर्ती, शोविक, सिद्धार्थ पठानी सहित उनके दोस्त संदीप सिंह को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें की शोविक और मिरांडा को एनसीबी ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट में पेश कर उन्हें 9 सितंबर तक रिमांड पर लिया गया है।

यहां पढ़े सुशांत केस से जुड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.