Friday, Jun 09, 2023
-->
swati-met-the-12-year-old-rape-victim-of-up-at-the-hospital

यूपी की 12 वर्षीय रेप पीड़िता से अस्पताल जाकर स्वाति ने की मुलाकात

  • Updated on 10/26/2021

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बच्ची फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बताई जा रही है। स्वाति मालीवाल बच्ची से मिलने अस्पताल भी पहुंची जहां डॉक्टरों ने पीड़िता के शरीर पर कई निशान व मस्तिष्क में चोट के कारण एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या होने की बात भी बताई।
चिडिय़ाघर प्रशासन का प्रयोग सफल, स्लॉट बढ़ाया तो बिकीं सारी टिकट

बलात्कार के बाद लड़की पर चाकू से हमला, गला भी घोंटा
आयोग ने बताया कि यह घटना बुलंदशहर जिले में 15 अक्तूबर को हुई थी। बच्ची के मां-पिता खेत में काम करने गए थे और लड़की अपनी दो बहनों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। दोपहर करीब 12 बजे उसका पडोसी 45 वर्षीय छतरपाल वहां आया और उसे घर के अंदर ले गया और बेरहमी से दुष्कर्म किया। यही नहीं उसने बच्ची पर चाकू से हमला किया व गला घोंटने की भी कोशिश की फिर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पीड़िता की 5 वर्षीय बहन ने भी अपनी आंखों से देखी है। बच्ची के मां-पिता उसे नजदीकी अस्पताल ले गए और बाद में बेहतर इलाज के लिए मेरठ में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उसे दिल्ली के बड़े अस्पताल में लाया गया। हालांकि इस मामले में यूपी पुलिस एफआईआर में बलात्कार की धाराओं को जोडऩे में विफल रही है, जिसे लेकर स्वाति ने यूपी के मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए पीड़िता और उसके परिवार की हर संभव तरीके से सहायता व सुरक्षा करने को कहा है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा स्वाति ने योगी से अनुरोध किया है कि वो बच्ची को मुआवजा प्रदान करें और उसके उचित पुनर्वास योजना को तैयार कर उसके भविष्य को सुरक्षित करें, यही नहीं मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने व आरोपी को सजा देने की बात भी पत्र में कही गई है।
जाने क्या मिलेगा सर्दी में चिडिय़ाघर के जानवरों को खाने में खास

लड़की से मिलने के बाद व्यथित हूं : स्वाति मालीवाल
आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि लड़की से मिलने के बाद मैं बेहद व्यथित हूं। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को बहुत गंभीर बताया है। आखिर कब तक हमारी लड़कियों को इस तरह से प्रताडि़त किया जाएगा?  केंद्र 6 महीने के भीतर बलात्कारियों को सख्त सजा देने के लिए सिस्टम क्यों नहीं बना सकता।  मैंने योगी आदित्यनाथ जी को लिखा है। उन्हें यूपी पुलिस को सख्त आदेश देते हुए करवाई करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मामले में संबंधित धाराएं जोड़ी जाएं।  मेरी टीम चौबीसों घंटे बच्ची के साथ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.