नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लोगों को फर्जी वेबसाइट पर क्रिप्टो करेंसी खरीदकर 24 घंटों के अंदर ढाई हजार गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगने वाला एक शख्स गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी न सुन सकता है और न ही बोल सकता है।
आरोपी ई-कॉमर्स रिटेल कंपनी में काम करता है और ठगी के रुपयों को खुद क्रिप्टो में निवेश करना चाहता था। गिरफ्तार आरोपी 32 वर्षीय संजीव कुमार सिंह गुरुग्राम में रहता है।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि जुलाई माह में द्वारका साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि एक महिला ने अपना नाम डायना बताते हुए उससे इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए एक टेलीग्राम खाते का लिंक साझा किया और शिकायतकर्ता की एक आईडी बनाई।
फिर उसने शिकायतकर्ता से रुपए भेजने को कहा। झांसा देने के लिए 10 हजार रुपए बिटकॉइन में निवेश करने पर, 24 घंटों में ढाई हजार गुना रुपए करीब 2.50 लाख वेबसाइट पर दिखाया गया था। झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने 1.30 लाख रुपए निवेश कर दिए। पर उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला। दूसरे दिन ही वेबसाइट भी डिसेबल हो गई।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने रुपए भेजे गए बैंक खातों और सोशल मीडिया अकाउंट का विश्लेषण शुरू किया। अंतत: पुलिस ट्रैक करती हुई गुरुग्राम पहुंच गई। जहां उन्हें आरोपी मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि आरोपी जन्म से बधिर है और मात्र 10 वीं पास है। पर अंग्रेजी और हिंदी लिख व पढ़ सकता है। ई-कॉमर्स रिटेल कंपनी में काम करता है।
एक कंपनी में मामूली कर्मचारी है ठग
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक ई-कॉमर्स रिटेल का कर्मचारी है और वह पैकेट के क्यूआर कोड को स्कैन करता है। वह टेलीग्राम पर किसी डायना के संपर्क में आया और उसने उसे बताया कि वह यूएसए से है। फिर डायना ने एक प्रस्ताव दिया कि यदि वह अपने ग्राहकों द्वारा भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ भारतीय बैंक खाते प्रदान करेगा, तो उसे अपने बैंक खातों में लेनदेन राशि का 4-5 प्रतिशत मिलेगा।
इसके बाद वह लोगों से संपर्क करने लगा। उसके कब्जे से 1 स्मार्टफोन जिसमें 15 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग एप्लीकेशन, विभिन्न बैंकों के 5 डेबिट कार्ड, 2 चेक बुक बरामद हुए। पुलिस अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Deepika को याद आया अपना पुराना प्यार, Ranbir Kapoor संग शेयर की यह...
'फैमिली मैन' से लेकर 'मिर्जापुर' तक, इन 5 सुपरहिट वेब सीरीज के आने...
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, कहा- रिश्तों को देंगे हिमालय...
Varun Tej इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड संग करने जा रहे हैं सगाई, सामने...
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार