Tuesday, Jun 06, 2023
-->
t20 match in the stadium, jam on the road

स्टेडियम में टी 20 मैच, सडक़ पर लगा जाम

  • Updated on 6/9/2022

 शाम पांच बजे से देर रात तक नई दिल्ली की गई सडक़ों पर लगा रहा जाम


नई दिल्ली/टीम डिजिटल।

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच का असर वीरवार को दिल्ली की सडक़ों पर भी दिखा। इसके कारण दिल्ली की कई सडक़ों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिसमें घंटों तक वाहन चालक फंसे रहे। इस जाम के कारण 10 से 15 मिनट में पूरी की जाने वाली दूरी को लोगों को एक घंटे से अधिक समय में पूरी की। वैसे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी, इसके बावजूद वर्किंग डे होने के कारण लोग जाम से नहीं बच सके। इसके कारण वीरवार को शाम 5 बजे से देर रात 11.30 बजे तक दिल्ली मेट्रो और डीटीसी के बसों में भी भीड़ देखने को मिला।  
जाम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही बहादुर शाह जफर मार्ग से जेएलएन मार्ग दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड पर मैच के दौरान बचने की की सलाह दी थी। इस दौरान मैच के कारण आइटीओ चौराहा, दिल्ली गेट, राजघाट, नेताजी सुभाष मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, कोटला रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, मंडी हाउस, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड और रिंग रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारों में कारें रेंगती दिखी। लोगों की भीड़ का एक बड़ा कारण दो साल के महामारी और लॉकडाउन के बाद इस प्रकार का अंतरराष्ट्रीय मैच का दिल्ली में होना है। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी अपने निजी वाहनों से फिरोजशाह कोटला पहुंचे थे। वैसे ट्रैफिक पुलिस ने इसका अनुमान लगाते हुए पहले ही एडवाइजरी जारी करने के साथ ही संभालने के लिए प्रबंध भी किए थे। पर लोगों के हुजूम के सामने उनका प्रबंधन फेल हो गया। एलएनजेपी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों का भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टेडियम के आसपास पार्किंग की सीमित व्यवस्था है। जिसकी वजह से पार्किंग को लेकर भी मारामारी देखने को मिली। जबकि कई जगह पार्क एंड राइड की मुफ्त सुविधा थी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.