वो खानदान की सारी संपत्ति का इकलौता मालिक बनना चाहता था। इसके लिए उसने 20 साल पहले बड़े भाई को मारा और फिर उसकी पत्नी से शादी कर भाई की दोनों बेटियों को सिलसिलेवार मौत के घाट उतार दिया। लीलू त्यागी के सिर संपत्ति कब्जाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने अपने दूसरे बड़े भाई के दोनों बेटों का कत्ल कर उनके शव भी ठिकाने लगा दिए। इस सबके बावजूद शातिर किलर ने परिवार में न तो कोहराम मचने दिया और न ही पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज होने दी। लेकिन परिवार के 5वें व्यक्ति का कत्ल करने के दौरान लीलू से एक चूक हो गई। इसी चूक ने कुनबे के सीरियल किलर के गिरेबां तक पुलिस के हाथ पहुंचा दिए और खुल गया सीरियल किलर की मंशा का राज।
नई दिल्ली/संजीव शर्मा। मुरादनगर पुलिस ने एक ऐसे कुनबे के सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जिसने करोड़ों रुपए की खानदानी संपत्ति को कब्जाने की नीयत से अपने ही परिवार के पांच लोगों का सिलसिलेवार कत्ल कर शवों को ठिकाने लगा दिया। सीरियल किलर ने अपनों की हत्या की ऐसी साजिश रची कि न तो खानदान के लोग और न ही पुलिस उसकी साजिश को बेनकाब कर सकी। लेकिन 8 सितम्बर को भतीजे रेशू त्यागी की हत्या के बाद फिल्मी किलर से एक चूक हो गई। शव को ठिकाने लगाने के दौरान उसने अपने साथी रिटायर्ड दरोगा से फोन पर जो बातचीत की उसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लग गई। इसी रिकॉर्डिंग ने सीरियल किलर के 20 सालों के गुनाहों को बेनकाब कर दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने सीरियल किलर, उसके साथी रिटायर्ड दरोगा और दरोगा के नौकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने रेशू हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया रस्सा भी बरामद कर लिया है।
एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा ने बताया कि बसंतपुर सैंथली गांव निवासी बृजेश त्यागी ने 15 सितम्बर को मुरादनगर थाने में अपने बेटे रेशू त्यागी (25) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया था कि रेशू बीती 8 सितम्बर से लापता है। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बृजेश त्यागी के छोटे भाई एवं रेशू के चाचा लीलू त्यागी, नंगौला हापुड़ निवासी सुरेन्द्र त्यागी और संभल निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है। सुरेन्द्र यूपी पुलिस का रिटायर्ड दरोगा है। राहुल रिटायर्ड दरोगा का नौकर है। एसपी ग्रामीण की मानें तो लीलू त्यागी ने पूछताछ में बताया कि उसने बड़े भाई की संपत्ति को कब्जाने की नीयत से अपने भतीजे रेशू की हत्या कर दी और शव को बुलंदशहर के पहासु थानाक्षेत्र में नहर में बहा दिया। लीलू ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रेशू को बहाने से स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर बुलंदशहर ले गया था। पहासु थानाक्षेत्र में जाकर उन्होंने रस्से से रेशू का गला घोट दिया और शव को नहर में ठिकाने लगाकर वह वापस घर लौट गए।
भाई के साथ रेशू की तलाश में जुटा रहा लीलू एसपी ग्रामीण ने बताया कि घर लौटने के बाद लीलू अपने बड़े भाई बृजेश त्यागी के साथ मिलकर लापता भतीजे रेशू की तलाश में जुट गया। भाई ने पुलिस से शिकायत करने को कहा तो लीलू ने उसे गुमराह करने का प्रयास किया। थक हार कर बृजेश खुद ही मुरादनगर थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। एसपी का कहना है कि बृजेश से जानकारी जुटाने के दौरान पुलिस को लीलू पर शक गहराया था। जिसके बाद पुलिस ने रेशू और लीलू के मोबाइल नंबरों की जांच पड़ताल की तो 8 सितम्बर को दोनों की लोकेशन बुलंदशहर में मिली। बुलंदशहर पहुंचकर रेशू का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जबकि लीलू और उसके साथियों की वापसी में लोकेशन गाजियाबाद में मिली। इसके अलावा पुलिस को लीलू और सुरेन्द्र द्वारा फोन पर की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी हाथ लग गई। जिसमें वह रेशू हत्याकांड का जिक्र करते हुए पुलिस से बचने की रणनीति बनाते हुए सुनाई दिए। इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने लीलू पर शिकंजा कस दिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल लिया। जिसके बाद सुरेन्द्र और उसके नौकर राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि घटना में शामिल विक्रांत और उसका भांजा मुकेश अभी फरार हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है।
20 साल पूर्व 1 लाख की सुपारी देकर कराई थी भाई की हत्या एसपी ईरज राजा ने बताया कि पूछताछ में लीलू ने परिवार के लोगों की सिलसिलेवार हत्या का जुर्म कबूला है। उसने बताया कि संपत्ति की खातिर 20 साल पहले उसने अपने बड़े भाई सुधीर त्यागी की हत्या कराई थी। भाई की हत्या के लिए उसने बदमाशों को 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी। साथ ही शव को भी ठिकाने लगाने को कहा था। बदमाशों ने सुधीर की हत्या कर शव को काली नदी में ठिकाने लगा दिया था। इस मामले में कोई शिकायत न होने की वजह से पुलिस को घटना की जानकारी नहीं हो सकी थी।
भाभी से शादी कर भतीजियों को भी मौत के घाट उतारा एएसपी एवं सीओ सदर आकाश पटेल ने बताया कि बड़े भाई सुधीर त्यागी की हत्या कराने के बाद लीलू ने संपत्ति कब्जाने के लिए अपनी भाभी अनीता से शादी कर ली थी। साथ ही अपनी दो भतीजियों पायल और पारुल को भी अपना लिया था। भाई की हत्या के कुछ दिनों बाद लीलू ने पायल (8) को जहर देकर मार दिया। उसवक्त लीलू की पत्नी अनीता अपने मायके गई हुई थी। पायल की हत्या करने के करीब 3 साल बाद लीलू ने पारुल (16) की भी गला घोटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। पायल की हत्या पर लीलू ने गांव में अफवाह फैला दी कि उसने खुद ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जबकि पारुल के गायब होने पर उसने गांव में बता दिया वह किसी के साथ फरार हो गई।
रेशू के छोटे भाई नीशू की हत्या कर शव गंगनहर में बहाया एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि भाई और भतीजियों की हत्या करने के बाद लीलू ने करीब 8 साल पहले अपने दूसरे बड़े भाई बृजेश के छोटे बेटे नीशू की भी हत्या कर दी। लीलू ने नीशू की गला घोटकर हत्या की और शव को गंगनहर में बहा दिया था। हालांकि इस मामले में परिजनों का शक लीलू पर गहराया था, लेकिन लीलू के समझाने पर परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी। पुलिस का कहना है कि नीशू के लापता हो जाने के बाद बृजेश की पत्नी मानसिक रूप से बीमार हो गई। जिसके चलते उसे पागलखाने में भी भर्ती कराना पड़ा। नीशू की हत्या के बाद रेशू आरोपी लीलू की राह में इकलौता रोड़ा बचा हुआ था। संपत्ति के लालच में लीलू ने उसे भी मार दिया। लीलू ने पुलिस को बताया कि उसका एक बेटा है। परिवार के सभी लोगों को मारकर वह अपने बेटे के लिए संपत्ति जुटाने का प्रयास कर रहा था। उसे पता था कि बृजेश स्वभाव से सीधा है और उसकी पत्नी पालग हो चुकी है, ऐसे में रेशू को मारकर वह सारी संपत्ति का मालिक बन सकता है।
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...
Bday Spl: 6 साल की उम्र से सिंगिग करने वाली Alka Yagnik आज हैं करोड़ो...
दिल्ली शराब घोटालाः बीआरएस नेता कविता पूछताछ के लिए ED के समक्ष पेश
Salman Khan: गैंगस्टर की धमकी के बाद सलमान के घर बढ़ाई गई सिक्योरिटी,...
BJP अपने हितों के लिए राहुल गांधी को ‘हीरो' बनाने की कोशिश कर रही...