Thursday, Jun 01, 2023
-->
the-absconding-miscreant-arrested-for-attempting-robbery-in-a-jewelery-shop

आभूषण की दुकान में डकैती की कोशिश में फरार शातिर बदमाश गिरफ्तार, 7 और बदमाशों की तलाश

  • Updated on 3/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। आभूषण की दुकान में डकैती की कोशिश की घटना में फरार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। 7 फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश जारी है। मधुबन बापूधाम थानांतर्गत संजय नगर जे ब्लॉक निवासी अजय वर्मा की जाग्रति विहार मेन रोड पर मां भवानी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।

गत 21 फरवरी की शाम साढ़े 5 बजे 4 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने का प्रयास किया था। आभूषण विक्रेता अजय की सुझबूझ के कारण बदमाश बैरंग लौट गए थे। बाद में पुलिस ने 2 मार्च की रात 2 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ में शिवा उर्फ कल्लू निवासी मुरादनगर पांव में गोली लगने से घायल हो गया था।

जबकि उसका साथी एकल उर्फ संटी निवासी जलालाबाद मुरादनगर को भी पुलिस ने दबोच लिया था। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि वारदात में कुल 10 बदमाश शामिल थे। आयुष त्यागी उर्फ नवाब, बादल निवासी मुरादनगर, कुलदीप, मनीष और आकाश निवासी जाग्रति विहार के नाम भी प्रकाश में आए थे। 3 अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी होने से आरोपियों ने इनकार किया था।

पुलिस ने बताया कि वारदात में संलिप्त तीसरे बदमाश कुलदीप कुमार निवासी संजय नगर को पकड़ लिया गया है। वह मूल रूप से शाहजहांपुर जनपद के कस्बा कांठ का रहने वाला है। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.