Thursday, Mar 30, 2023
-->
the-bike-was-looted-by-breaking-the-head-of-the-municipality-employee

नगर पालिका कर्मचारी का सिर फोड़कर बाइक लूटी, वारदात के बाद ज्यादा दूर भाग नहीं पाए बदमाश

  • Updated on 11/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। 3 हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार को तमंचे के बल पर नगर पालिका कर्मचारी से बाइक लूट ली। विरोध करने पर तमंचे की बट से वार कर कर्मचारी का सिर फोड़ दिया गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बाद में पीड़ित ने घायलावस्था में थाने जाकर शिकायत की। 

घटना की सूचना फ्लैश होने पर पुलिस एकाएक हरकत में आ गई। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली। पकड़ में आए आरोपियों से पूछताछ चल रही है। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में यह घटनाक्रम प्रकाश में आया है। 

पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र की विकलांग कॉलोनी निवासी गौरव कुमार खोड़ा नगर पालिका परिषद में कर्मचारी है। वह ठेकेदार के अधीन कार्यरत है। बुधवार की सुबह साढ़े 11 बजे वह डयूटी खत्म होने पर बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच नगर निगम द्वारा संचालित नंदी पार्क के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने गौरव कुमार को जबरन रोक लिया। 

वह माजरा समझ पाते, इसके पहले बदमाशों ने तमंचा निकाल कर कनपटी पर रख दिया। गोली मारने की धमकी देकर पीड़ित से बाइक लूट ली गई। विरोध करने पर तमंचे की बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया गया। बदमाशों के भाग जाने के पश्चात पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। 

लूट की सूचना फ्लैश होने पर नंदग्राम के अलावा थाना साहिबाबाद पुलिस भी हरकत में आ गई। नंदग्रम एसएचओ प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पालिका कर्मचारी गौरव कुमार से बाइक लूटकर भागा एक बदमाश साहिबाबाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जबकि 2 बदमाशों को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों से लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लुटेरों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। उम्मीद है कि कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.