पुलिस ने साजिश को किया नाकाम, आरोपी पार्टनर सहित 6 को किया गिरफ्तार - साजिश से जुड़े आर्म्स सप्लायर सहित 5 गिरफ्तार, 8 पिस्टल बरामद नई दिल्ली, 31 मार्च (नवोदय टाइम्स): द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में एक कारोबारी की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही साजिश रच रहे उसके पार्टनर, सुपारी लेने वाले शूटर और बिहार के सिवान में आर्म्स की फैक्ट्री चलाने वाले आर्म्स सप्लायर सहित इसमें शामिल कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस और द्वारका नॉर्थ थाने की टीम संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। के साथ मिलकर एक बड़े मामले का खुलासा किया है। सप्लायर सिवान से हथियार लाकर दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सक्रिय अपराधियों को सप्लाई किया करता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि जो फैक्ट्री चलाया जा रहा था, उसका मालिक बबलू शर्मा है। वह बिहार के स्थानीय अपराधियों के गैंग के सदस्यों के साथ उत्तर प्रदेश के इंटर स्टेट क्रिमिनल के भी संपर्क में है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शिवकुमार यादव, सत्येंद्र यादव, राहुल यादव, अंकुर सिंह और बबलू शर्मा शामिल है। अंकुर बबलू से हथियार लेकर सप्लाई किया करता है। इलाके में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों के रोकथाम के लिए एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, विजय गौर, सहायक सब इंस्पेक्टर करतार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, देव और अजय कुमार की टीम ने सीसीटीवी फुटेज टेक्निकल सर्विलेंस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से लगातार इनपुट जुटाती रहती है। इसी दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम को एक इनपुट मिली थी कि शनि बाजार चौक, ककरोला के पास हथियार के साथ आने वाला है। वहां पर छापा मारा गया और पुलिस ने सत्येंद्र, राहुल और अंकुर को वहां पर ट्रैक कर लिया। तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए गए। फिर इनसे पूछताछ हुई तब पुलिस ने शिव कुमार यादव को ओल्ड पालम रोड से पकड़ा। इनसे पूछताछ हुई तो पता चला की सत्येंद्र और शिवकुमार आपस में रिलेटिव हैं। उन्होंने बताया कि सत्येंद्र, शिवकुमार के लिए काम करता है। शिवकुमार का एक बिजेंदर नाम के बिजनेसमैन के साथ पार्टनरशिप था और उसी के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में हुए विवाद पर शिवकुमार ने उसकी हत्या करने की साजिश रची थी। इसके लिए उसने सिवान से शूटर को हायर किया। मार्च में यह लोग सिवान गए, वहां पर राहुल और अंकुर से मुलाकात हुई और उन्होंने बिजेंदर की हत्या करने के लिए सुपारी दी। फिर दिल्ली में फायरिंग की थी। शिवकुमार ने फिर सत्येंद्र के जरिए राहुल तक फंड पहुंचाने की प्लानिंग तय कर ली। उसके बाद राहुल और अंकुर सतेंद्र के साथ दिल्ली आ गए। यहां पर ककरोला के भारत विहार में उन्हें रुकने के लिए इंतजाम किया और वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल भी उपलब्ध कराई। राहुल यादव शूटर है और उसने बबलू शर्मा से हथियार खरीद कर लाया। जब पुलिस टीम बिहार पहुंची तो पता चला कि वहां पाली गन हाउस के नाम से वह फैक्ट्री चला रहा है। फिर वहां से 6 हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...