Thursday, Mar 30, 2023
-->
the-casino-was-running-in-rajpark-two-were-caught

राजपार्क में चल रहा था जुआघर,दो पकड़े

  • Updated on 6/17/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। राज पार्क पुलिस ने इलाके में चल रहे एक जुआघर पर छापेमारी कर दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोहित और अमरजीत के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से कई हजार रुपये, कार्बन पेपर और सट्टा पर्ची बरामद की है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाहरी जिला संगठित अपराधों पर अंकुश लगाते हुए थानास्तर पर कई ऑपरेशन चला रखे हैं। बीट स्टॉफ एवं पिकेट स्टाफ को अपनी ड्यूटी करते समय सतर्क रहने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। राज पार्क थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मखी राम और सज्जन जब शाम पौने आठ बजे वे रोड नंबर 316 पर पहुंचे।

उनको सूचना मिली कि  राम लाल अखाड़े के पीछे सी-ब्लॉक, मंगोल पुरी में एक जुआ रैकेट चल रहा है। मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी। जिसके तुरंत बाद मौके पर छापेमारी जब की पकड़े गए दोनों आरोपी एक का दस कहते हुए दिखाई दिये। उनके पास कुछ नकद, कार्बन पेपर और पर्चियां रखी थीं। दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से 2310 रुपये नकद, कुछ कार्बन पेपर और सट्टा पर्ची भी बरामद की गई।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.