नई दिल्ली, टीम डिजीटल% कभी कभी नए बने दोस्तों उनकी बीबी के आगे करोड़पति होने का बखान कराना महंगा पड़ जाता है। सेक्टर-113 में दो दिन पहले एक फ्लैट में दंपति व उसके दोस्त के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाली घटना में वीरवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दंपति ने अपने दोस्त के पास मौजूद करोड़ो रुपये की क्रिप्टो करेंसी को लूटने के इरादे से उसे घर बुला कर घटना को अपने साथियों को बुला कर अंजाम दिया था लेकिन मारपीट के दौरान पता चला कि करोड़ो की क्रिप्टो करेंसी का दावा करने वाला दोस्त केवल अपनी अमीरी को बखान करने के लिए उन्हें करोड़ो के बिट क्वाइन व अन्य क्रिप्टो करेंसी होने की बात कहता था। इसके बाद मारपीट करने वालों ने उसकी कार व सोने की चेन लूट ली थी। लूट को सही साबित करने के लिए दंपति ने अपने उपर भी हमला कराया था ताकि पुलिस को शक न हो। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश का दावा किया है। नोएडा जोन के अपर पुलिस आयुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-119 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले अजीत नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-113 पुलिस को सूचना दी है, कि मंगलवार की रात को कुछ लोग उनकी सोसाइटी में जबरन घुस आए,तथा उनके तथा उनकी पत्नी माही और उनके दोस्त प्रापर्टी डीलर वीरेंद्र मलिक के साथ मारपीट कर लाखों रुपए के सोने के जेवरात और उनकी होंडा सिटी कार आदि लूट ले गए। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वीरेंद्र मलिक का अजीत के घर आना-जाना था। वीरेंद्र ने अजीत और उसकी पत्नी के सामने कई बार पहले बातचीत के दौरान कहा था कि उसके पास करोड़ो रूपये की क्रिप्टो करेंसी बिट क्वाइन है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अजीत के मन में लालच आ गया। अजीत ने अपनी पत्नी दोस्त अंकुर के साथ मिलकर उससे क्रिप्टो करेंसी लूटने की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया लेकिन क्रिप्टो करेंसी वीरेन्द्र मलिक के पास उसके कथित वॉलेट में नहीं थी। जिसके बाद बदमाशों ने वीरेन्द्र मलिक पीडि़त के पास रखी नगदी, सोने की चेन, मोबाइल फोन, घड़ी और उसकी होंडा सिटी कार लूट ली, तथा भाग गए। भागने से पहले अजीत व उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की ताकि पुलिस को लगे कि बदमाशों ने लूटपाट करने के इरादे से ही तीनों को मारा है।
रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार करने पर शक की सुई दंपति पर घूमी थाना प्रभारी सेक्टर-113 जितेन्द्र कुमार के मुताबिक सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। पुलिस को यहीं से उस पर शक हुआ। इसके बाद पीडि़त इस मामले में वीरेंद्र मलिक ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई। है। जांच के दौरान शक के दायरे में आए अजीत पाल की पत्नी से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने अजीत पाल उसकी पत्नी व दोस्त अंकुर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई कार, जेवरात, नकदी आदि बरामद किया है।
कारोबार में घाटा होने पर वीरेन्द्र के साथ प्रापर्टी डीलिंग करने लगा था अजीतपाल एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अजीत पाल ने कई कारोबार किए लेकिन घाटा होता चला। इसके बाद वह प्रापर्टी डीलर वीरेन्द्र मलिक के सम्पर्क में आया और उनके साथ ही प्रापर्टी डीलिंग करने लगा। उसी दौरान वीरेन्द्र के करोड़ो के बिट् क्वाइन उसके वॉलेट में होने का बखान पर उसने अपने दोस्त अंकुर के साथ मिल कर उसे लूटन की साजिश रची। प्लान के तहत अजीत ने बीरेन्द्र मलिक को अपने घर बुलाया। योजना के मुताबिक शुभम व उसके साथी माठू, अंजुम और दीपक ने 20 मार्च को रात करीब 10 बजे ग्रीन बेल्ट से सोसाइटी की चार दीवारी को फांद कर अंदर आए और बीरेन्द्र को चाकू व पिस्टल से डराकर मारपीट कर क्रिप्टो करंसी एवं बिटकॉइन के बारे में पूछा। उसने मना कर दिया। फिर तीनों ने वीरेंद्र मलिक को बेल्ट व लात घुसों से मारपीट की। उससे भी बिट काइन के बारे में पूछा। मना करने पर वीरेंद्र के तीन फोन उसकी एक घड़ी, उसके गले की चेन व एक अंगूठी एंव उसकी जेब में मौजूद 5800 रुपये लूट कर फरार हो गए।
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...