Saturday, Dec 02, 2023
-->
the-crook-had-come-out-to-carry-out-the-robbery-with-a-weapon

हथियार लेकर लूट को अंजाम देने निकला था बदमाश

  • Updated on 8/3/2022

पेट्रोलिंग टीम ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।


द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह भरा हुआ देसी कट्टा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था। गिरफ्तार आरोपी अमन वीरा उर्फ प्रिंस उर्फ अमनदीप उत्तम नगर के हस्तसाल का रहने वाला है। उसके कब्जे से पुलिस ने 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद की है। आरोपी उत्तम नगर थाने का घोषित बदमाश भी है। इस पर पहले से लूट, हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट जैसे 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि जिले की पुलिस स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए और अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसके लिए टीम लगातार इलाके में पट्रोलिंग और पिकेट जांच कर रही है। इसी के तहत उत्तम नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल गोपाल, विकास और कॉन्स्टेबल अनुज की टीम एरिया में पट्रोलिंग करते हुए चेकिंग कर रही थी। उन्होंने एक युवक को रात में घूमते हुए देखा, संदेह होने पर उसे रोक उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अमन उर्फ प्रिंस के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.