नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली,हरियाणा और राजस्थान मुठभेड़ में फरार अंतर्राज्जीय मेवाती लुटेरे मुबारिक उर्फ मुब्बी को स्पेशल सेल ने अर्जुन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से .315 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये हैं। आरोपी पहले दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती/डकैती, अपहरण, चोट, दंगा, पुलिस कर्मियों पर हमला आदि के नौ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी अत्तर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह औश्र सतविन्द्र सिंह की देखरेख में पुलिस टीम को गांव उत्तरावर पलवल हरियाणा के रहने वाले आरोपी मुबारिक उर्फ मुब्बी के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास किसी से मिलने आने की सूचना मिली थी। एएसआई साजिद खान, हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार और नरेश कुमार को आरोपी को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।
पुलिस टीम ने मेट्रो के पिलर नंबर 177 के पास देखा। जिसको आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने अपनी पिस्तौल निकाली और पुलिस टीम की ओर गोली चला दी। टीम के सदस्यों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के पास से एक सिंगल शॉट पिस्टल व दो कारतूस बरामद कर लिये। पूछताछ करने पर पता चला कि सितंबर 2018 की रात में उसने अपने 6/7 साथियों के साथ तिमारपुर इलाके से मवेशियोंं की चोरी की थी।
मवेशियों को अपने टाटा-407 वाहन में रखा था। इसके बाद जब वे हरियाणा के मेवात की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें वजीराबाद फ्लाईओवर पर देखा। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपने वाहन को नहीं रोका और गाड़ी चलाते रहे। उन्होंने पीसीआर वैन का पीछा करते हुए कई गोलियां भी चलाईं और अपनी टाटा 407 को सडक़ पर छोडक़र भागने में सफल रहे।
बाद में, पुलिस ने ट्रक से दो मवेशी और भारी मात्रा में हथियार बरामद किये। आरोपी मुबारिक उर्फ मुब्बी पहले दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती/डकैती, अपहरण, चोट, दंगा, पुलिस कर्मियों पर हमला आदि के कई आपराधिक मामलों में शामिल है। वह अपने सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली सहित तीन राज्यों में पुलिस के साथ चार मुठभेड़ों में शामिल रहा है। इनमें से तीन मुठभेड़ों में उन्हें गोली लगी थी।
नफरती भाषणों से निपटने के लिए प्रशासनिक सिस्टम स्थापित करना चाहते...
नारी, युवा, किसान का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा: PM मोदी
तेलंगाना चुनाव 2023: पूर्वाह्न 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
दिल्ली का रिज क्षेत्र वन विभाग की संपत्ति नहीं, नागरिकों की है: हाई...
फरार मेहुल चोकसी की हस्तक्षेप याचिका स्वीकार करने से कोर्ट ने किया...
Movie Review: वीरता और साहस का परिचय देती है Sam Bahadur, विक्की कौशल...
किसान नेताओं के खिलाफ हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल विवादास्पद टिप्पणी,...
सूरत में आग से प्रभावित कैमिकल फैक्टरी से 7 कर्मचारियों के शव बरामद
सत्ता में बैठे लोग उन संस्थानों को कर रहे हैं नष्ट जिनसे भारत फला,...
ओलंपिक 2036 की दावेदारीः नरेला में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...