Wednesday, Mar 29, 2023
-->
the crooks landed on cutting ca''''''''s finger for the ring, robbed 2 friends

अंगूठी के लिए सीए की अंगुली काटने पर उतरे बदमाश, मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 दोस्तों को लूटा

  • Updated on 3/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। वसुंधरा कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 दोस्तों को कार सवार 3 हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया। लूटपाट के दरम्यान सोने की अंगूठी न उतारने पर लुटेरों ने सीए की अंगुली काट देने की धमकी तक दी। सुबह-सवेरे वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। 

वसुंधरा कॉलोनी में वारदात
जाने से पहले तीनों ने तमंचे लहरा कर चुप रहने की हिदायत दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थानांतर्गत वसुंधरा कॉलोनी में पंकज शर्मा सपरिवार रहते हैं। वह नोएडा में प्राइवेट स्कूल के वित्त विभाग में कार्यरत है। पंकज की पड़ोसी उमेश पांडेय से दोस्ती है। 

कार सवार बदमाशों का कारनामा
उमेश पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। दोनों दोस्त नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करने जाते हैं। मंगलवार को प्रात: 6 बजे बजे भी वह वॉक पर निकले थे। इस बीच सेक्टर-11 में किसान चौक के पास एकाएक कार आकर रूकी। कार सवार 3 बदमाशों ने पंकज व उमेश को जबरन रोक लिया। चेहरा छुपाने के लिए बदमाशों ने मास्क लगा रखे थे। 

तमंचे दिखा उतरवाई चेन व अंगूठी
तमंचा दिखाकर आरोपियों ने पंकज से चेन व अंगूठी उतरवा ली। उमेश को भी अंगूठी निकालने की हिदायत दी गई। अंगूठी आसानी से ना उतरने पर बदमाशों ने अंगुली को काट देने की धमकी दे डाली। जान आफत में आने पर उमेश ने जैसे-तैसे अंगूठी उतार कर लुटेरों को दे दी। 

शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी
जाने से पहले आरोपियों ने धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। बाद में पंकज व उमेश ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की, मगर बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया। 

सीसीटीवी में भी ढूंढ़े गए बदमाश
उधर, इंदिरापुरम क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्र का कहना है कि पंकज शर्मा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीओ ने दावा किया कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.