Thursday, Sep 28, 2023
-->
The foot slipped and was dragged to death from the 16th floor

पांव फिसला और 16वीं मंजिल से खींच ले गई मौत

  • Updated on 10/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की 16वीं मंजिल से गिरकर बुधवार को कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना के बाद एकाएक हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काम के दौरान पांव फिसलने से कर्मचारी को जान से हाथ धोना पड़ा। जनपद गाजियाबाद के विजय नगर थानाक्षेत्र में यह हादसा प्रकाश में आया है।

पुलिस के मुताबिक प्रताप विहार के पास सिद्धार्थ विहार में गौड़ सिद्धार्थम नामक इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के सिलसिले में काफी संख्या में कामगार वहां कार्यरत हैं। संजीव प्रसाद सिंह (34) पुत्र श्रीनारायण निवासी हर बरोल जनपद कटिहार बिहार भी काम कर रहा था। बुधवार की शाम करीब 5 बजे निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल से अचानक संजीव नीचे आ गिरा। गंभीर रूप से घायल संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 16वीं मंजिल पर कार्यरत कर्मचारी तुरंत नीचे उतरे और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि पांव फिसलने के कारण संजीव के साथ यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक के परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों को बिहार से गाजियाबाद आने में वक्त लगेगा। उधर, थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि इस प्रकरण में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण हो रहा है। अक्सर असावधानी के चलते कोई न कोई हादसा होता रहता है। निर्माण स्थलों पर कामगारों के लिए सुरक्षा उपकरण की कमी भी रहती है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

comments

.
.
.
.
.