नई दिल्ली। टीम डिजिटल। चाणक्यपुरी इलाके में बीते मंगलवार शाम को स्कूटी सवार बदमाशों ने जिस तरह से जौहरी के कर्मचारियों की स्कूटी में टक्कर मारी और पिस्टल दिखाकर करीब एक करोड़ रुपये के गहने लूट लिये थे। पकड़े गए दोनों आरोपी रोहित और अनुराग से हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।
जिसके लिये अनुराग नामक आरोपी ने पिछले कुछ महीने में मालिक को सबक सीखाने और आर्थिक रूप से नुकसान बनाने की योजना बना ली थी। ज्ञात हो कि बीते मंगलवार तीन बजकर 20 मिनट पर सीमोन बोलिवर मार्ग के टीम प्वाइंट पर स्कूटी सवार युवकों से मुन्ना मिश्रा और उसके साथी राकेश से स्कूटी सवार बदमाशों ने बैग लूट लिया था। जिसमें एक करोड़ के गहने रखे हुए थे। जिसका मालिक अमित भाटिया है।
एसीपी रत्न लाल के निर्देशन में इंस्पेक्टर संजय शर्मा की देखरेख में सब इंस्पेक्टर प्रवीण यादव एएसआई बिजेन्द्र हेड कांस्टेबल रविन्द्र,विजय पाल और कांस्टेबल कुलदीप को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस टीम ने करोल बाग से लेकर सरोजनी नगर और वारदात वाली जगह तक के सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और हयूमैन सॉर्से की सहायता ली थी। दोनों आरोपियों को कन्हैया नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
मालिक मांगता था उधार दिये 80 हजार रुपये पूछताछ करने पर पता चला कि अनुराग कुछ महीने पहले मुन्ना मिश्रा के साथ ही जौहरी अमित भाटिया के यहां पर काम करता था। अनुराग को पता था कि कब कौन कहां पर सोने के गहने लेकर जाता है। उसको मुन्ना मिश्रा की स्कूटी तक का नंबर पता था। अनुराग का कुछ महीने पहले ही एक्सिडेंट हुआ था। अमित भाटिया से अनुराग ने 80 हजार रुपये उधार लिये थे।
अनुराग इस बात से अमित से गुस्सा था कि अमित उससे जब भी फोन पर बात करता। उधार के रुपये मांगा करता था। उसकी तबीयत के बारे में नहीं पूछा करता था। अमित ने उसको नौकरी से भी निकाल दिया था। इसी की खूंदक निकालने के लिये अनुराग ने रोहित को साथ लिया और उसको लाखों रुपये के सपने दिखा दिये थे। रोहित की क्रेटा कार से पहले रेकी की। मंगलवार को क्रेटा कार करोल बाग उस जगह पर खड़ी की,जहां पर मुन्ना मिश्रा अपनी स्कूटी खड़ी करता था।
जबकि स्कूटी पास की एक गली में खड़ी की। मुन्ना जब राकेश के साथ निकला,उसने रोहित के साथ स्कूटी से दोनों का पीछा किया। सरोजनी नगर तक गए और वापिस आते हुए एक करोड़ रुपये लूट लिये। लूट की रकम को अनुराग ने हिस्सा भी कर दिया था। मगर अब इनको बेचने की परेशानी थी,इतने गहने वो बेचे कैसे।
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...
राजस्थान में CM की रेस बाहर हो गए बालकनाथ? किया ये इशारा