नई दिल्ली/टीम डिजीटल। एनजीओ में निवेश करने और डबल मुनाफा मिलने का लालच देकर ठगी में माहिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6.55 लाख रुपए के अलावा 6 मोबाइल व कार बरामद की गई है। फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
एडीसीपी क्राइम विवेक यादव के मुताबिक जालसाजी में संलिप्त गिरोह के संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। इसके बाद मयंक सिंह निवासी सेक्टर-5 दयानंद कॉलोनी गुरुग्राम, दीपक निवासी जवाहर नगर अलीगढ़, निशांत निवासी गुलमोहर अपार्टमेंट द्वारिका दक्षिण दिल्ली, सुखवीर सिंह निवासी नूरपुर संगरूर पंजाब, भेरूलाल निवासी मीरा नगर उदयपुर राजस्थान और संदीप थापा निवासी जम्मू को गिरफ्तार किया।
रोहित उर्फ रोनी निवासी अंबाला हरियाणा फरार है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सोशल साइट के जरिए तथा फोन पर नागरिकों से संपर्क करते थे। उन्हें एनजीओ में निवेश तथा निवेश की रकम को दोगुना करने का लालच दिया जाता था। नागरिकों से कमीशन एवं फीस की एवज में निर्धारित धनराशि खातों में ट्रांसफर करा ली जाती थी।
सभी जालसाज अलग-अलग जिम्मेदारी निभाते थे। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि यह गिरोह अब तक कई व्यक्तियों को आर्थिक चूना लगा चुका है। ठगी का शिकार एक व्यक्ति ने 3 दिन पूर्व इंदिरापुरम कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच कर आरोपियों को दबोच लिया गया।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर