Wednesday, Sep 27, 2023
-->
the-kanwar-yatra-will-be-monitored-from-the-ground-to-the-sky

कांवड़ यात्रा की जमीन से आसमान तक रहेगी निगहबानी, अप्रिय स्थिति से निपटेगा रिजर्व पुलिस बल

  • Updated on 7/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कांवड़ यात्रा की सरकारी सरकारी स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था, यात्रा मार्ग को गड्ढा मुक्त रखने के अलावा शांति एवं सौहार्द बनाए रखने जैसे जरूरी बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। 

शिवभक्तों की हिफाजत और अराजक तत्वों की निगरानी को वॉच टॉवर बनाए जाएंगे। समुचित रिजर्व पुलिस बल भी तैयार रहेगा। कांवड़ यात्रा की निकटता को ध्यान में रखकर गाजियाबाद जनपद में आवश्यक तैयारी चल रही हैं। इसी क्रम में डीएम राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी. ने बुधवार को संबंधित अफसरों संग विचार-मंथन किया। 

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कांवड़ यात्रा को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी पहलुओं पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि संबंधित विभाग अपने-अपने स्तर के कार्यों को ससमय पूर्ण करा लें। किसी प्रकार की लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कांवड़ यात्रा के दरम्यान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था एवं आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी लगवाने, यात्रा मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने, सफाई एवं पेयजल व्यवस्था तथा शिविरों का व्यवस्थित तरीके से संचालन कराए जाने पर बल दिया गया। 

एसएसपी मुनिराज जी. ने कहा कि कांवड़ यात्रा के समय किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने को समुचित रिजर्व पुलिस बल 24 घंटे तैयार रहेगा। प्राचीन श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुरक्षा प्रबंध एवं वॉच टॉवर की स्थापना कराई जाएगी। वॉच टॉवर से पुलिस कर्मी आस-पास के माहौल पर पैनी नजर रख सकेंगे। 

डीएम एवं एसएसपी ने कांवड़ यात्रा से संबंधित थाना क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीसी कमेटी की मीटिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान रेपिड रेल प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा का आगमन मेरठ के रास्ते मोदीनगर से होना है। मोदीनगर के रास्ते श्रद्धालु विभिन्न स्थानों की तरफ जाते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.