Thursday, Sep 28, 2023
-->
the-leader-of-the-burglars-who-ran-the-tea-shop

चाय दुकान चलाने वाली निकली सेंधमारों की सरगना

  • Updated on 5/4/2022

चाय दुकान चलाने वाली निकली सेंधमारों की सरगना
दिन में बेचते थे चाय रात में तोड़ते थे दुकानों के शटर
हरियाणा से दिल्ली आकर देते थे वारदातों को अंजाम

 

नई दिल्ली 4 मई (नवोदय टाइम्स): उत्तरी जिला के अंधामुगल चौकी पुलिस ने 2 शातिर सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस टीम ने नकदी के साथ ही शटर व ताले तोडऩे वाले दो लोहे की रॉड, बरामद की है। डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार गिरफ्तार किए गए सेंधमरो की पहचान लखन और सौरभ के रूप में हुई है। यह दोनों नई बस्ती रेवाड़ी, हरियाणा के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार एसीपी सराय रोहिल्ला पंकज शर्मा की देखरेख में एसएचओ गुलाबीबाग समर सिंह, चौकी इंचार्ज प्रवीण शर्मा की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास इन दोनों को दबोच लिया। हालांकि पुलिस टीम के द्वारा खुद को घिरता देख सेंधमरो ने पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को धर दबोचा।

पूछताछ में पता चला कि इन्होंने हरियाणा के रेवाड़ी में बस स्टैंड के पास एक दुकान में 30 अप्रैल की रात सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था। दुकान का शटर तोडक़र वहां से ब्रांडेड सिगरेट, बीड़ी, गुटखा और तंबाकू के साथ-साथ 30 हजार रुपये, एलईडी टीवी और डीवीआर चुराकर फरार हो गए थे।

सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के बाद इन्होंने गिरोह की महिला सरगना को  10 हजार नकद व अन्य सामान दे दिया। गिरोह की सरगना महिला है, जो हरियाणा रेवाड़ी की रहने वाली है। वहां से वारदात के बाद यह दोनों दिल्ली आए थे और यहां सेंधमारी की वारदात को अंजाम देन के लिये रेकी कर रहे थे दोनो किसी वारदात को अंजाम देते इससे पूर्व ही पुलिस टीम ने दोनों को धर दबोचा।

पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी की सूचना रेवाड़ी पुलिस को दी। रेवाड़ी पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और यहां से कोर्ट में पेश करने के बाद अपने साथ ले गई रेवाड़ी पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर गैंग की सरगना व रिसीवर महिला को भी पकड़ लिया पुलिस ने महिला के पास से चुराए गए सामान भी बरामद कर लिया। 
 

दिन में चलाते थे चाय की दुकान रात में तोड़ते थे शटर
गिरोह की सरगना महिला दिखाने के लिए चाय की दुकान चलाती थी और पकड़े गए दोनों उसी चाय की दुकान पर चाय बनाने और बेचने का काम करते थे। रात में ये दोनो सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने लगे थे। जब इन्होंने रेवाड़ी में वारदात को अंजाम देने के बाद जब पकड़े नहीं गए तो इनके हौसले बढ़ गए और यह दोनों बड़ा हाथ मारने के लिये दिल्ली आ गए थे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.