Saturday, Sep 30, 2023
-->
the miscreants fired on a shopkeeper for refusing to give the week

हफ्ता देने से मना करने पर बदमाशों ने एक दुकानदार पर की फायरिंग, गिरफ्तार

  • Updated on 8/27/2021



अगर सही सलामत रहना है तो हर हफ्ते देेने होंगे दो हजार रुपये
आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से कर रही है पुलिस जांच
नई दिल्ली, टीम डिजिटल। हफ्ता देने से मना करने पर बदमाशों ने एक दुकानदार पर फायरिंग कर दी। मामला भजनपुरा इलाके का है जहां वारदात के दौरान दुकानदार बाल-बाल बच गया। गोली चिप्स के पैकेट में जाकर लगी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

वीडियो कॉल कर बनाई युवती की अश्लील वीडियो, एडिट कर पति व ससुरालियों को भेजी
जानकारी के मुताबिक पीडि़त अलाउद्दीन परिवार के साथ भजनपुरा के विजय पार्क इलाके में रहते हैं और मकान के भूतल पर किराने की दुकान चलाते हैं। दोपहर के समय वह अपनी दुकान पर थे। इसी बीच इलाके में रहने वाले बदमाश जुनैद आसिफ  व टिंकू उर्फ  नव प्रभात उनकी दुकान पर आए। जुनैद ने उनसे कहा कि आज-कल मोटी कमाई कर रहे हो। अगर सही सलामत रहना है तो हर हफ्ते दो हजार रुपये देने होंगे। तभी आसिफ  बोला कि रुपये नहीं दोगो तो तुम्हें जान से मार देंगे।

 

युवती की शादी से बौखलाया रोहित, करने लगा ब्लैकमेल

काउंटर के नीचे झुककर बचाई जान...
वहीं दूसरे आरोपी टिंकू ने कहा कि तुम्हारे परिवार को भी मार देंगे। तीनों के धमकी देने के बावजूद अलाउद्दीन ने हफ्ता देने से मना कर दिया। इस पर जुनैद अपनी जेब से पिस्टल निकाल कर अलाउद्दीन पर गोली चला दी। अलाउद्दीन तुरंत काउंटर के नीचे झुक गए और गोली चिप्स के पैकेट में जाकर लगी। आवाज सुनकर परिजन नीचे आने लगे तो तीनों आरोपी वहां से भाग गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस केस दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच कर रही है। 

 


जांच के बाद पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार...
उत्तरी-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि भजनपुरा पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली थी। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर हिस्ट्रीशीटर नवप्रभात उर्फ टिंकू, जुनैद और मोहम्मद आसिफ  को धर दबोचा है। इनसे देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है। 

comments

.
.
.
.
.