Wednesday, Mar 29, 2023
-->
the miscreants ran away after looting the diamond ring and cash

डायमंड रिंग व कैश लूटकर भाग गए बदमाश, तमाशा देखती रही पुलिस, फिर खुली सतर्कता की पोल

  • Updated on 9/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। पुलिस की आंखों के सामने बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट कर सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया। महिला से पर्स लूटकर स्कूटी सवार 2 बदमाश फरार हो गए। पर्स में हीरे की अंगूठी, नकदी व मोबाइल था। घटनास्थल से बामुश्किल 60-70 मीटर की दूरी पर पुलिस मौजूद थी। 

इसके बावजूद बदमाश आसानी से चलते बने। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काफी व्यस्त मार्ग पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र में यह प्रकरण प्रकाश में आया है। सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर के समीप प्रेमनगर कॉलोनी में लवली कटारिया रहती हैं। 

वह 11 सितम्बर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्रेमनगर से सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंची। वहां से ई-रिक्शा में सवार होकर पुराना बस अड्डा जाने लगीं। इस बीच पोद्दार नर्सिंग होम के सामने स्कूटी सवार 2 बदमाशों ने लवली से पर्स लूट लिया। पीड़िता ने ई-रिक्शा से उतर कर शोर मचा दिया। 

लुटेरों को वह पकड़ पातीं, इसके पहले वह रफूचक्कर हो गए। आरोप है कि घटनास्थल से महज 60-70 मीटर की दूरी पर पुलिस मौजूद थी, मगर लुटेरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा। पीड़िता ने पुलिस के पास जाकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई कर अवगत कराने का आश्वासन देकर उन्हें वहां से भेज दिया। 

बाद में पीड़िता ने थाने जाकर शिकायत की। उधर, एसएचओ नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया है। उधर, प्रताप विहार में वृद्धा से कुंडल लूट लिए जाने के मामले में पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं। 

बदमाशों ने बुलंदशहर सदर सीट से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की वृद्ध मां से तमंचे की नोंक पर लूटपाट की थी। इस प्रकरण में कोताही बरतने पर पुलिस अधिकारियों को लखनऊ तक से फटकार खानी पड़ी है। 
 

comments

.
.
.
.
.