Saturday, Sep 30, 2023
-->
the-miscreants-who-became-eunuchs-robbed-the-person-doing-the-toilet

टॉयलेट कर रहे शख्स को किन्नर बने बदमाशों ने लूटा

  • Updated on 9/15/2022

टॉयलेट कर रहे शख्स को किन्नर बने बदमाशों ने लूटा
तीन बदमाश नकदी व सोने की चेन लूट कर हुए फरार

 

पूर्वी दिल्ली 15 सितंबर (नवोदय टाइम्स): पूर्वी जिला के थाना मधुविहार इलाके में देर रात घर लौट रहे शख्स को किन्नर की वेश भूषा में आए बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने उनकी जेब से 25 हजार रूपए नकद और सोने की चेन लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित कारोबारी ने फोन कर पुलिस को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के बयानों के आधार पर मधुविहार थाना पुलिस ने लूट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है पुलिस तीनों लुटेरों की तलाश कर रही है। 

जानकारी के अनुसार पीड़ित कारोबारी धवन कृष्णा नगर इलाके में रहते हैं। वह इंदिरापुरम में नॉन-वेज की दुकान चलाते हैं। 13-14 सितम्बर की रात करीब 3: 30 बजे वह दुकान से वापस घर लौट रहे थे। हसनपुर नाले के पास वह गाड़ी रोककर टॉयलेट करने के लिए रुके थे।

उसी दौरान पीछे से तीन किन्नरों ने उन्हे पकड़ लिया आरोपियों ने उनकी पेंट की जेब से 25 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे वापस मांगने पर वे तीनों वहां से भाग गए। पीड़ित ने देखा तो उनकी सोने की चेन भी गायब थी। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि तीन में से दो किन्नर लंबे-चौड़े डील-डौल के थे व एक दुबला पतला था। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.