Sunday, Oct 01, 2023
-->
the-murder-of-a-and-a-half-year-old-innocent-by-submerging-in-the-river-police-suspect-a-rage

नाले में डुबोकर डेढ़ साल के मासूम की हत्या, पुलिस ने जताई रंजिश की आशंका

  • Updated on 4/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डेढ़ साल का मासूम आलोक अपनी मां के साथ सो रहा था। अचानक देर रात उसकी मां की नींद खुली तो देखा कि उसका डेढ़ साल का मासूम आलोक उसके पास से गायब है। घबराकर उसने अपने पति को जगाया और बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

काफी देर खोजने के बाद बच्चे का कुछ नहीं पता चला, जिसके बाद फतेहपुरबेरी पुलिस में सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की तो वह कुछ दूरी पर नाले में मृत पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस हत्या व अपहरण का मामला दर्जकर जांच कर रही है। 

बनिहाल कार बम हमले में हुआ अहम खुलासा, PhD शोधार्थी सहित छह गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के मुताबिक पप्पू अपने परिवार के साथ मांडी गांव में रहता है। परिवार में पत्नी दीपा और बच्चे हैं। पप्पू-माली का काम करता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार की रात आलोक अपनी मां दीपा के साथ सो रहा था।

आधी रात में जब मां की आंख खुली, तो वह गायब था। परिजनों ने तलाश शुरू की। काफी देर तक तलाशने के बाद भी जब आलोक नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

बच्चे का मामला देख तुरंत पुलिस हरकत में आई और कई टीमें बच्चे की तलाश में जुट गई।  काफी देर तक तलाश करने के बाद मासूम का शव नाल से बरामद कर लिया गया। पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

आशंका जताई जा रही है कि बच्चे को अगवा करने के बाद उसे उसे नाले में डूब का हत्या की गई होगी, लेकिन अभी आरोपी का पता नहीं लगा है। पुलिस कुछ सुराग मिलने के दावे कर रही है।

आधी रात में क्रिकेटर शमी की पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में , सामने आई यह वजह

क्या 8 साल के बच्चे ने किया है कत्ल !
बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने आलोक की तलाश शुरू की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला एक 8 साल का बच्चा भी गायब है। काफी तलाश के बाद पुलिस 8 साल के लापता बच्चे को ढूढ़ निकाला। पुलिस दोनों के गायब होने के तार जोड़कर देख रही है।

आशंका जताई जा रही है कि कही झगड़े के कारण 8 साल के बच्चे ने ही मासूम बच्चे को उठाकर ले गया और हत्या कर दी। यह भी हो सकता है कि किसी ने रंजिश को लेकर बच्चें की हत्या की हो।

हालांकि पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है, लेकिन पुलिस का कहना है वह हर कड़ी से मामले की जांच कर रही है और कई सबूत भी मिलें हैं, उम्मीद है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। 

पुलिस चौकी नजदीक होने के बावजूद महागुन बिल्डर के ऑफिस में डकैती, 35 लाख रूपये लूटे

रंजिश की आशंका
जिस तरह मां के साथ सो रहे डेढ़ साल के बच्चे को अगवाकर नाले में डूबाकर मारा गया है उसके पीछे किसी रंजिश की आशंका जाहिर की जा रही है। घटना के वक्त पड़ोस का रहने वाला 8 साल का बच्चा भी लापता था। पुलिस उसे भी संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.