Friday, Sep 29, 2023
-->
the party was going on in the hotel without permission, two including foreign

बिना परमिशन होटल में चल रही थी पार्टी, विदेशी नागरिक समेत दो गिरफ्तार

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक होटल में बिना परमिशन के दूसरे राज्य से शराब लाकर पार्टी चल रही थी। पुलिस और आबकारी विभाग ने सोमवार रात छापेमारी करते हुए एक विदेशी नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दूसरे राज्य से लाई गई शराब व बीयर बरामद की गई है।

दरसअल थाना सूरजपुर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में विदेशी व स्वदेशी नागरिकों द्वारा मिलकर अवैध रूप से गैर प्रान्त शराब मंगाकर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना सूरजपुर व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर पाई 1 में स्तिथ मैक्स इन होटल पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। होटल के मालिक संजीव देवनाथ व नाइजीरियन मूल के कोसिस जूलियस को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक विदेशी नागरिक मौके से फरार हो गया। इन लोगों के कब्जे से बडवाइजर मैगनम बीयर 500 एचएल की 110 कैन उत्तर प्रदेश मार्का, 30 बोतल हरियाणा मार्का बीयर, 45 बोतल हरियाणा मार्का दूसरी बीयर तथा बकार्डी क्लासिक क्रैनबेरी बीयर की 20 बोतल हरियाणा मार्का कुल 205 कैन व बोतल बरामद हुई।
 

फरार विदेशी नागरिक स्टेनली की तलाश जारी
थाना प्रभारी अवध प्रताप सिंह ने बताया कि संजीव देवनाथ के द्वारा मैक्स इन होटल को लीज पर लिया गया है। संजीव देवनाथ के द्वारा होटल के भूतल स्थित हॉल को नाजीरियन मूल के एक व्यक्ति स्टेनली को नाइट पार्टी के लिए किराए पर दिया गया था। इस दौरान संजीव देवनाथ, कोसिस जूलियस 1द्मस्द्भ स्टेनली के द्वारा पार्टी के लिए एक अज्ञात कैब ड्राइवर के साथ मिलकर हरियाणा की बीयर का प्रबन्ध किया गया था। गिरफ्तार विदेशी नागरिक कोसिस जूलियस व फरार हुए स्टेनली के अपराध में संलिप्तता के सम्बंध में स्थानीय अभिसूचना इकाई को सूचित किया गया।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.