नई दिल्ली/टीम डिजीटल। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण दर्जनभर से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 2 मासूम भाई-बहन झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। नंदग्राम थानांतर्गत शगुन फार्म हाउस के पास झुग्गी-झोपड़ियां हैं। वहां कई परिवार रहते हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं। वीरवार की रात साढ़े 10 बजे एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। तेजी से फैली आग ने जरा सी देर में आस-पास की दर्जनभर झुग्गी-झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में चीख-पुकार मच गई।
सभी परिवार जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग लिए। घटना की जानकारी पुलिस एवं दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर आ पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से प्रदीप कुमार के 2 बच्चे मोनू (5) और मीना (7) झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि झुग्गी-झोपड़ियों के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर रखा है।
ट्रांसफार्मर से अक्सर चिंगारी निकलती रहती हैं। इस कारण झुग्गियों में आग लगने की आशंका जाहिर की गई है। उधर, आग लगने की वजह से क्षेत्र में कई घंटे तक अपरा-तफरी मची रही। आग में झुग्गियों के साथ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। प्रभावित परिवार शुक्रवार को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर दिखे।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया