Thursday, Dec 07, 2023
-->
the-spark-from-the-transformer-caused-a-huge-fire-in-the-slums

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लगी, 2 मासूम झुलसे

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण दर्जनभर से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 2 मासूम भाई-बहन झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

इस बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। नंदग्राम थानांतर्गत शगुन फार्म हाउस के पास झुग्गी-झोपड़ियां हैं। वहां कई परिवार रहते हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं। वीरवार की रात साढ़े 10 बजे एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। तेजी से फैली आग ने जरा सी देर में आस-पास की दर्जनभर झुग्गी-झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में चीख-पुकार मच गई।

सभी परिवार जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग लिए। घटना की जानकारी पुलिस एवं दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर आ पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से प्रदीप कुमार के 2 बच्चे मोनू (5) और मीना (7) झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि झुग्गी-झोपड़ियों के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर रखा है।

ट्रांसफार्मर से अक्सर चिंगारी निकलती रहती हैं। इस कारण झुग्गियों में आग लगने की आशंका जाहिर की गई है। उधर, आग लगने की वजह से क्षेत्र में कई घंटे तक अपरा-तफरी मची रही। आग में झुग्गियों के साथ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। प्रभावित परिवार शुक्रवार को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर दिखे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.