Friday, Sep 29, 2023
-->
the tenant had stolen 4 lakh 70 thousand rupees from the locker of the landlord

किराएदार ने मकान मालिक के लॉकर से चोरी किए थे 4 लाख 70 हजार रुपए

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने मकान मालिक के यहां चोरी करने वाले एक किराएदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 
दादरी कस्बे के राहुल पायला के यहां पर लॉकर का ताला तोडक़र 4 लाख 70 हजार रुपए चोरी हो गए थे। सोमवार शाम पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने पुनीत और चिंटू उर्फ सत्यम निवासी मिलन विहार कालोनी दादरी को पायल सिनेमा मैदान के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की रकम बरामद कर ली गई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी चिंटू अपनी के साथ पीडि़त राहुल के यहां किराए के कमरे में रहता है। मकान मालिक राहुल ने कुछ समय पहले जमीन बेची है और जमीन का रुपया लॉकर में रखा है। इस पर चिंटू ने अपने साथी पुनीत के साथ मिलकर राहुल के लॉकर का ताला तोडक़र लॉकर में रखे रुपये चोरी कर पुनीत के घर में छिपा दिए थे। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि चोरी किया पैसा बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.