आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने दो को पकड़ा - दोनों यात्री से 45.5 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी और यूएई दिरहम बरामद नई दिल्ली/टीम डिजीटल। दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो भारतीय यात्री को अपने लैपटॉप बैग में विदेशी मुद्रा छुपाकर विदेश ले जाते हुए पकड़ा है। पकड़ा गया मोशिन खान सैफी ने दुबई जा रहे आसिम को एयरपोर्ट पर डॉलर और दिरहम से भरा बैग दिया था। पर यात्रियों पर नजर रख रही औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने यह देख लिया। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने दोनों को दबोच लिया। बैग की जांच में लैपटॉप बैग में छुपाए हुए 56,200 अमेरिकी डॉलर और 3,200 यूएई दिरहम मिले, जिनकी कीमत लगभग 45.5 लाख रुपये आंकी गई है। सीआईएसएफ के प्रवक्ता सह सहायक इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडेय ने बताया कि दोनों यात्री वीरवार सुबह करीब 10.15 बजे आईजीआई टर्मिनल 3 पर पहुंचे थे। वहां यात्रियों की निगरानी कर रहे सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस की टीम ने सी पंक्ति चेक-इन पर खड़े दो यात्रियों की गतिविधियां संदिग्ध पाई। इसके बाद एक टीम ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि मोहसिन खान सैफी को विस्तारा फ्लाइट नंबर यूके 899 से दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा करनी थी, जबकि असीम को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 141 से दिल्ली से दुबई की यात्रा करनी थी। सर्विलांस के दौरान देखा गया कि मोहसिन खान सैफी ने आसिम के साथ अपने एक ट्रॉली बैग का आदान-प्रदान किया। शक होने पर आसिम को उनके सामान की जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया। एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके लैपटॉप बैग की जांच करने पर, कुछ विदेशी मुद्रा छिपाने की संदिग्ध छवि देखी गई। इसके बाद बैग की जांच करने पर लैपटॉप बैग में लैपटॉप रखे जाने वाले पॉकेट के बीच में विदेशी मुद्रा छुपाए हुए मिले। जोकि कुल 56,200 अमेरिकी डॉलर और 3,200 यूएई दिरहम मिले। दोनों इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसके बाद उन्हें कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया। --
अडाणी मुद्दे पर ‘जवाब नहीं देने' के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी...
अडानी का नाम लिए बगैर PM मोदी ने कविताओं के जरिए राहुल और विपक्ष पर...
क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल...
अडाणी को हवाई अड्डे देने के खिलाफ नीति आयोग की अनुशंसाओं को नजरअंदाज...
पीएम मोदी के भाषण के बाद अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल गांधी का तीर सही...
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...