Tuesday, Jun 06, 2023
-->
the-video-of-dragging-the-girl-to-sit-in-the-cab-went-viral-the-girl-got-her-medical-done

 कैब में घसीटकर लडक़ी को बैठाने का वीडियो वायरल,लडक़ी का मेडिकल करवाया

  • Updated on 3/19/2023

 
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। मंगोलपुरी इलाके में बीती रात भीड़ भाड़ वाली सडक़ पर कैब में से एक लडक़ी उतरकर भागी। जिसको कुछ ही दूरी पर कैब से उतरकर उसके ब्वॉयफ्रेंड ने पकड़ा और कैब में जबरन घसीटकर बैठा दिया। पूरा मामला एक कार चालक ने अपने फोन से कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद मंगोलपुरी पुलिस ने वीडियो की फुटेज को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 


बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगोलपुरी पुलिस को बीते शनिवार रात दस बजकर एक मिनट पर पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि कैब में महिला को कुछ व्यक्ति पिटते कैब में ले गए हैं। पुलिस ने तुरंत आईपीसी 365 के तहत मामला दर्ज किया। कई टीमों को मामले की सच्चाई जानने के लिये तैनात किया। वीडियो में जिस तरह से कैब का नंबर दिखाई दिया। उसकी जांच करने पर पता चला कि कैब किसी गुडग़ांव में रहने वाले दीपक के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस टीम गुडग़ांव पहुंची।

दीपक से पता चला कि कार उसने काफी समय पहले लखन को बची थी। इस तरह से लखन से विनोद,हरिश और आखिरी में शैलेन्द्र के पास पहुंची। जिसने बताया कि अब उसके नाम कार है। जो उबैर के अंतर्गत चलाई जा रही है। उबैर कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया। जिन्होंने बताया कि कार को 11 ड्राइवर चलाते हैं। शैलेन्द्र ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह रोहिणी इलाके में था। उसकी कैब विकासपुरी के लिये बुक हुई थी।

दो लडक़े एक लडक़ी कार में बैठी थी। कार में बैठने के कुछ मिनट बाद ही लडक़ा लडक़ी में किसी पर्सनल बात को लेकर बेहसबाजी होने लगी थी। अचानक से मंगोलपुरी लाल बत्ती पर लडक़ी ने बीच सडक़ पर ही कार को रूकवाया और वह बाहर आ गई। उसके पीछे उसके साथ बैठा युवक भी उसके पास गया और जबरन उसको घसीटता हुआ कैब में बैठा दिया। एक पिछली सीट पर लडक़ी के साथ जबकि एक उसके पास बैठ गया।

कार में एक बार फिर से दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस टीम ने कैब जिस फोन नंबर से बुक व जिस नंबर से पेमेंट पेटिएम की गई थी। उसकी सहायता से लडक़ी तक पहुंची। लडक़ी ने बताया कि डेढ साल से उसका अफेयर है। पिछले कुछ समय से ब्वॉयफ्रेंड से उसका किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। कैब में भी उसी बात को लेकर विवाद हुआ और वह गुस्से में कार से बाहर आ गई थी। पुलिस को लडक़ी ने दोनों लडक़ों के बारे में भी पूरी जानकारी दी। पुलिस ने लडक़ी की कॉसलिंग करवाकर उसका मेडिकल करवाया। सोमवार को लडक़ी के बयान दर्ज होगें।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.