नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 26 में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट में काम के दौरान अचानक एक दीवार गिर गई। हादसे में वहां काम कर रहे 4 मजदूर दीवार के मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस और दमकल विभाग ने दबे मजदूरों को निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक महिला मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-26 में आनंद सागर का प्लॉट डी-96 है। इस प्लॉट पर दिल्ली निवासी बिल्डर मुस्तकीम द्वारा मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को मकान के बेसमेंट में निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान बेसमेंट में बनी एक दीवार अचानक से गिर गई। दीवार गिरने से वहां काम कर रहे मजदूर छत्तीसगढ़ निवासी 35 वर्षीय पुष्पा बाई, 50 वर्षीय भरत पटेल, 32 वर्षीय रामेश्वरी और बिहार निवासी 30 वर्षीय माया दीवार के मलबे में दब गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने दीवार का मलबा हटाना शुरू किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दीवार के मलबे को हटाया और उसमें दबे चारों मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के दौरान घायल महिला मजदूर पुष्पा बाई और भरत पटेल की मौत हो गई। जबकि रामेश्वरी और माया का अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में मृतकों के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी