Sunday, Oct 01, 2023
-->
the wife along with her lover had strangled the murder

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंट कर दी थी हत्या

  • Updated on 6/5/2023

सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देख लिया था आपत्ति जनक स्थिति में
- हत्या के बाद पुलिस को फोन कर बताया था करंट लगने से हो गई है मौत
- पोस्टमार्टम में खुली पोल, पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 5 जून (नवोदय टाइम्स):

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना इलाके मे सीआईएसएफ में तैनात एक हेड कांस्टेबल की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर खुद पुलिस को फोन कर यह बताया कि पति की करंट लग गई है।

उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उस समय पुलिस ने भी महिला के बयान पर विश्वास कर लिया, मौत को हादसा मानकर उसे अंतिम संस्कार के लिए पत्नी के हवाले कर दिया। पर पोस्टमार्टम के आने के बाद उनकी पोल खुल गई, जिसमें पता चला कि मौत का कारण करंट नहीं गला घोंटना था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी राहुल यादव उर्फ दीपक  को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी मनोज सी ने बताया कि 31 मई को वसंत कुंज साउथ में सफदरजंग अस्पताल से नव शक्ति अपार्टमेंट, घिटोरनी में बाथरूम में फिसलने के बाद चोट लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को मौके पर महिला मिली। जिसने बताया कि उनके पति 38 वर्षीय राजीव जो कि सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल थे बाथरूम में करंट लगने के कारण गिर गए थे। अस्पताल लाने पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तत्काल पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पत्नी को सौंप दिया। जांच में पता चला कि मृतक घिटोरनी में रहता था और घर में पत्नी और दो बच्चे हैं। क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। 3 जून को पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें मौत का कारण हाथ से गला घोंटना बताया गया। इसके बाद टीम ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने अपने प्रेमी राहुल के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल को भी दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि मृतक ने उन्हें आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें उसने राजीव का गला घोंट उसे मार डाला। इसके बाद करंट लगने से मौत की झूठी कहानी बनाई।-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.