Tuesday, Jun 06, 2023
-->
the-woman-took-the-photo-with-weapons-then-the-police-reached-home

हथियारों के साथ महिला ने खिंचाया फोटो तो घर पहुंची पुलिस

  • Updated on 5/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। खोड़ा थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला को शादी समारोह के दौरान हाथों में हथियार लेकर फोटो खिंचाना भारी पड़ गया। महिला का फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने उसका संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी। जांच बाद पुलिस का कहना है कि यह फोटो नोएडा में आयोजित हुए शादी समारोह का है। जिसके बाद खोड़ा पुलिस द्वारा कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस को सूचना दे दी गई। 


सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि एक महिला का पिस्टल और सिंगल बैरल बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है। जिसकी जांच करने पर पता चला कि हाथों में हथियार लेकर फोटो खिंचाने वाली महिला का नाम आरती ठाकुर है और वह खोड़ा थानाक्षेत्र में रहती है। पूछताछ में आरती ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नोएडा स्थित कृष्णा पैलेस में गई थीं। वहां कुछ लोग अपने लाइसेंसी हथियारों के साथ फोटो खिंचा रहे थे, उन्हें देखकर उन्होंने भी फोटो खिंचा ली। उन्हें जानकारी नहीं थी कि यह अपराध की श्रेणी में आ सकता है। सीओ ने बताया कि इस संबंध में खोड़ा पुलिस द्वारा नोएडा के संबंधित थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.