नई दिल्ली/टीम डिजीटल। विद्युत ट्रांसफार्मर में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आस-पास की कुछ झुग्गी-झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं। ऐसे में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रांसफार्मर फुंकने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
लोनी रोड पर टला बड़ा हादसा गाजियाबाद में लोनी रोड पर हर्ष विहार द्वितीय में यह मामला सामने आया है। कोयल एंक्लेव पार्क के पास ट्रांसफार्मर रखा था। ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। धूं-धूं कर ट्रांसफार्मर जलने पर आस-पास की कुछ झुग्गी-झोपड़ियों में भी आग लग गई। झुग्गियों में मौजूद परिवार जान बचाने के लिए बदहवास होकर दौड़ पड़े।
कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित राहगीरों में भी भगदड़ मच गई। शोर-शराबा मचने पर मौके पर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस, दमकल विभाग और विद्युत विभाग को दी गई। कोयल एंक्लेव सब स्टेशन एरिया में यह ट्रांसफार्मर स्थापित था। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। माना जा रहा है कि ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी थी।
ओवरलोड के कारण फुंका ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर फुंकने के उपरांत इससे जुड़े उपभोक्ताओं को कई घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। विद्युत विभाग का कहना है कि ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा। भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड में भारी वृद्धि हो गई है।
आए दिन फुंक रहे विद्युत उपकरण ओवरलोड की मार से विद्युत संयंत्र फुंकने एवं खराब होने की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। उधर, मुख्य बाजारों एवं व्यस्ततम एरिया में सड़क किनारे असुरक्षित तरीके से रखे ट्रांसफार्मर इस समय बढ़ा खतरा पैदा कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर के ईद-गिर्द अतिक्रमण कर छोटा-मोटा कारोबार तक किया जा रहा है।
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व...
‘अमृत काल' में देश लंबी छलांग लगाने को तैयार: PM मोदी
अनुच्छेद 370 मामला: PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक...