Monday, Dec 11, 2023
-->
there was a stir due to the fire in the transformer, many slums were also hit, a stampede broke out

ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप, कई झुग्गी-झोपड़ियां भी चपेट में आईं, भगदड़ मची

  • Updated on 5/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। विद्युत ट्रांसफार्मर में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आस-पास की कुछ झुग्गी-झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं। ऐसे में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रांसफार्मर फुंकने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। 

लोनी रोड पर टला बड़ा हादसा
गाजियाबाद में लोनी रोड पर हर्ष विहार द्वितीय में यह मामला सामने आया है। कोयल एंक्लेव पार्क के पास ट्रांसफार्मर रखा था। ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। धूं-धूं कर ट्रांसफार्मर जलने पर आस-पास की कुछ झुग्गी-झोपड़ियों में भी आग लग गई। झुग्गियों में मौजूद परिवार जान बचाने के लिए बदहवास होकर दौड़ पड़े। 

कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित
राहगीरों में भी भगदड़ मच गई। शोर-शराबा मचने पर मौके पर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस, दमकल विभाग और विद्युत विभाग को दी गई। कोयल एंक्लेव सब स्टेशन एरिया में यह ट्रांसफार्मर स्थापित था। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। माना जा रहा है कि ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी थी। 

ओवरलोड के कारण फुंका ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर फुंकने के उपरांत इससे जुड़े उपभोक्ताओं को कई घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। विद्युत विभाग का कहना है कि ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा। भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड में भारी वृद्धि हो गई है। 

आए दिन फुंक रहे विद्युत उपकरण
ओवरलोड की मार से विद्युत संयंत्र फुंकने एवं खराब होने की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। उधर, मुख्य बाजारों एवं व्यस्ततम एरिया में सड़क किनारे असुरक्षित तरीके से रखे ट्रांसफार्मर इस समय बढ़ा खतरा पैदा कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर के ईद-गिर्द अतिक्रमण कर छोटा-मोटा कारोबार तक किया जा रहा है। 
 

comments

.
.
.
.
.