Saturday, Jun 10, 2023
-->
this-is-the-5-major-stories-of-the-crime-world-on-22-november-2017

CRIME ALERT : जुर्म की दुनिया की ये है 5 बड़ी खबरें, पढ़े

  • Updated on 11/22/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश और दुनिया की  कुछ ऐसी अपराध की खबरें जिन्होंने समाज और मानवता की नींव को पूरी तरह से हिलाते हुए उसे दहशत का रूप दे दिया। जिसके आगे इंसानियत भी घुटने टेकती नजर आई। 

सामान्य दिनों  की तरह सिर्फ गाडिय़ों के हॉर्न और मेट्रो की आवाज से गूंजने वाला द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन का इलाका मंगलवार दोपहर में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अचानक हुई इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को लगा कि आतंकी हमला हो गया है जिसके चलते मुठभेड़ हो रही है।

 अमर कॉलोनी इलाके में एक नौकरानी पिछले पंद्रह दिनों से अपने मालिक के घर से कुछ न कुछ चोरी करती रही। लेकिन सबूत न होने के कारण पीड़ित कुछ कह भी नहीं सकता था। लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग ने सारी पोल खोल कर रख दी। 

मोरी गेट स्थित शराब के नशे में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि राजस्थान रोडवेज की बस के ड्राइवर ने कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मनोज बांगड़वा (40) के रूप में हुई है। 

स्वरूप नगर इलाके में सोमवार को गेस्ट टीचर दीपक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। मंगलवार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वारदात में शामिल आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन थाना पुलिस समेत स्पेशल स्टाफ, अपराध शाखा को जिम्मा सौंपा गया है।

 एप पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली कंपनी उबर ने कहा कि हैकरों ने उसके मंच पर जुड़े 5.7 करोड़ उपयोक्ताओं और ड्राइवरों का निजी डाटा चुराया है। एक वर्ष से छुपी इस बात के लिए उबर ने हैकरों से डाटा नष्ट कराने के लिए एक लाख डॉलर का भुगतान किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.